KBC 17 के मंच पर Amitabh Bachchan से बदमतीजी की हद पार कर गया एक बच्चा, कहा- 'मेरे को रूल्स मत समझाओ, आप'...
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (Kaun Banega Crorepati 17) में बच्चों के लिए खास सेगमेंट 'KBC जूनियर' रखा गया था। इस एपिसोड में एक बच्चे ने बिग बी के साथ काफी बदतमीजी किया है, जिसके कारण ऑडियंस में काफी गुस्सा हैं।
गुजरात के गांधीनगर में महज पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इशित भट्ट के हॉटसीट में बैठने के बाद उसका महानायक के लिए बर्ताव लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वहीं, अब लोग सोशल मीडिया पर इस बच्चे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बगैर उस बच्चे का नाम लिखे इस बारे में पोस्ट किया है।
Sir isko 2 jhapaad marne chahiye the pic.twitter.com/Xq5JOQwOIj
— . (@Stteve_1) October 12, 2025
बदमतीजी की हद पार कर गया यह कंटेस्टेंट
बता दें कि 'KBC जूनियर' सेगमेंट में हॉटसीट पर बैठने वाले इशित भट्ट एक रुपया भी नहीं जीत पाएं हैं। अपने पूरे सेशन के दौरान वो काफी ओवर कॉन्फिडेंट दिखा और शो के होस्ट यानी अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी की हद पार करता रहा। उसने अमिताभ बच्चन से कहा, 'अरे सर अपना मुंह नहीं, आनसर लॉक करो ना।' कभी उसने अपने एटिट्यूड से तो कभी अपनी टोन से पूरे वक्त सभी दर्शकों को इरिटेट किया है। शुरूआत में इशित ने एक्टर से कहा- 'आप मुझे रूल्स-वूल्स मत समझाने लग जाना, वो मुझे पता हैं।' आप व्याख्या मत कीजिए।"
इस पर बच्चन साहब मुस्कुराते हुए खेल शुरू कर देते हैं। पहले कुछ सवालों पर मयंक तेजी से जवाब देता है। जैसे 'सुबह आमतौर पर क्या खाया जाता है?' पर 'नाश्ता' कहकर सही जवाब दिया। लेकिन पांचवें सवाल पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस ने धोखा दे जाता है।
सवाल था 'वाल्मीकि रामायण का पहला कांड कौन सा है?' ऑप्शन थे- ए. बाल कांड, बी. अयोध्या कांड, सी. किष्किंधा कांड, डी. सुंदर कांड.. इस पर मयंक बिना सोचे 'बी. अयोध्या कांड' लॉक करवा दिया। कंप्यूटर ने जिसे गलत बताया, क्योंकि सही जवाब 'ए. बाल कांड' था। चूंकि मयंक सेफ्टी नेट (10,000 रुपये) तक नहीं पहुंचा था, इसके चलते उन्हें घर खाली हाथ लौटना पड़ा। हारने के बाद मयंक रोने लगते हैं, और बोला, "सर, अब मुझे फोटो नहीं मिलेगी।" अमिताभ ने चुप कराते हुए कहते हैं, "चलो, आओ यहां।" फिर बच्चन साहब ने उन्हें गले लगाते हैं और सात्वना देते हैं।
'KBC जूनियर' सेगमेंट के एपिसोड में इस बच्चे के बदतमीजी भरे बर्ताव का वीडियो एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'बहुत सुकून देने वाला अंत रहा। यह बात मैं बच्चों के बारे में नहीं, बल्कि माता-पिता के बारे में कह रहा हूं। अगर आप अपने बच्चों को विनम्रता, धैर्य और शिष्टाचार नहीं सिखा सकते, तो वे बहुत ही रूखे और अति-आत्मविश्वासी बन जाते हैं। एक भी रुपया न जीत पाना उन्हें लंबे समय तक कचोटता रहेगा।' एक शख्स ने लिखा, 'सर मेरी मां होती तो चार थप्पड़ मारती पहले सवाल के बाद ही।'
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर लोगों के कमेंट
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बच्चे का नाम लिए बिना ही अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'कुछ कहने को नहीं है, बस स्तब्ध हूं.' बिग बी के इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा- सर आपको इस बच्चे को वहीं अपना असली भूतनाथ वाला रूप दिखा देते आप. एक फॉलोअर ने लिखा- सबको समझाना, बचाना और मदद करना जरूरी नहीं होता है. एक यूजर ने लिखा- वो बच्चा बदतमीज था सर. आपको लगा देने चाहिए थे वहीं पर दो थप्पड़।।