Headlines
Loading...
'भारत पर हमले की तैयारी...' Pak में एक्टिव हुई आर्मी, असीम मुनीर ने अचानक बुलाई इमरजेंसी मीटिंग...

'भारत पर हमले की तैयारी...' Pak में एक्टिव हुई आर्मी, असीम मुनीर ने अचानक बुलाई इमरजेंसी मीटिंग...

India-Pakistan Tension: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा दशहरे के अवसर पर पाकिस्तान को दिए गए सख्त और दो टूक संदेश ने पड़ोसी मुल्क में बड़ा भूचाल ला दिया है। भारत के सैन्य नेतृत्व की इस सीधी चेतावनी के बाद पूरे पाकिस्तान में डर का माहौल है। इस डर का सीधा प्रमाण तब मिला जब बुधवार (8 अक्टूबर, 2025) को पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने तुरंत कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस बुलाई। 

रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में आयोजित 272वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस में, आसिम मुनीर ने अपनी सेना को हर तरह की स्थिति के लिए 'तैयार रहने' और 'फिटनेस का खास ख्याल रखने' का निर्देश दिया है। यह स्पष्ट संकेत है कि भारत के 'इतिहास और भूगोल बदल देने' वाले बयान को पाकिस्तानी सेना ने बेहद गंभीरता से लिया है।

राजनाथ और द्विवेदी की 'अग्निपरीक्षा'

भारत के रक्षा नेतृत्व ने दशहरे पर पाकिस्तान को ऐसी चेतावनी दी, जिसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। 2 अक्टूबर को गुजरात के भुज में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक पर कोई भी हिमाकत करने की कोशिश की, तो "उसका इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा।" उन्होंने 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुँचने की क्षमता दिखाई थी।

और 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता इसी खाड़ी से होकर गुजरता है। सर क्रीक 96 किलोमीटर लंबी दलदली जमीन है, जो भारत के गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच स्थित है। 3 अक्टूबर को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को चेताया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। इन दोनों कड़े बयानों ने पाकिस्तानी सेना में खलबली मचा दी है।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ का डर और गीदड़ भभकी

पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह और जनरल उपेंद्र द्विवेदी की चेतावनी से पाकिस्तानी सेना में डर का माहौल है और आसिम मुनीर ने बैठक में इस पर गहरी चिंता व्यक्त की। मुनीर ने अपनी सेना को निर्देश देते हुए कहा, "हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हर हमले का त्वरित और आक्रामक तरीके से जवाब दिया जाएगा। अगर कोई हमला होता है तो हमारी सेना उसका मजबूती और अधिक दृढ़ता के साथ जवाब देगी।" हालांकि, इस गीदड़भभकी के साथ ही उन्होंने अपनी सेना को फिटनेस मंत्र भी दिया। मुनीर ने सेना को हर समय अनुशासन बनाए रखने, फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने और हर वक्त तैयार रहने का निर्देश दिया। यह निर्देश साफ दर्शाता है कि भारतीय नेताओं के आक्रामक बयानों ने पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व को तत्काल अपनी तैयारियों की समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया है।

मुनीर ने उठाया कश्मीर और गाजा का मुद्दा

कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी आसिम मुनीर अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा है। इसके साथ ही, उन्होंने गाजा की स्थिति पर भी बात की और तत्काल युद्धविराम तथा वहां के लोगों को मानवीय सहायता पहुँचाने का आग्रह किया। कॉन्फ्रेंस में कमांडर्स ने हाल ही में हुई पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच डिफेंस डील की भी सराहना की। 

उनका मानना था कि यह डील सीमा के इलाकों में सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने और आपसी रक्षा हितों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। भारत की दो टूक चेतावनी के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ की यह आपात बैठक स्पष्ट करती है कि सीमा पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति को भारत अब और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है, और इसका सीधा असर पाकिस्तानी सैन्य और राजनीतिक प्रतिष्ठान पर पड़ रहा है।