'कहीं RJD vs VIP, कहीं कांग्रेस vs CPI' बिहार चुनाव में एक-दूसरे से ही भिड़ेंगे महागठबंधन के उम्मीदवार, सीटों को लेकर मचा बवाल...
पटना, ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। वैशाली और लालगंज, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और राजद उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार संजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को वैशाली विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था, जबकि राजद उम्मीदवार अजय कुशवाहा ने भी दो दिन बाद, 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों दलों के उम्मीदवारों के नामांकन से गठबंधन कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि किस उम्मीदवार के लिए प्रचार करें।
सीटों के बंटवारे का विवाद सामने आया
सूत्रों के अनुसार, टिकट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। हालाँकि समझौते के प्रयास किए गए थे, लेकिन अंततः दोनों दलों ने अपने-अपने चुनाव चिन्हों के साथ अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए। कांग्रेस उम्मीदवार संजीव कुमार ने कहा कि वह किसी भी हालत में चुनाव लड़ेंगे और कोई समझौता नहीं करेंगे।
लालगंज सीट पर राजद और कांग्रेस आमने-सामने
इसी तरह, वैशाली जिले की लालगंज सीट पर भी राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं। राजद ने कद्दावर नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को उम्मीदवार बनाया है। उनके नामांकन के समय सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे। दरभंगा की गौरीबाबाराम सीट पर भी महागठबंधन में गतिरोध बना हुआ है, जहाँ राजद के अफ़ज़ल अली खान और वीआईपी पार्टी के संतोष सहनी ने नामांकन दाखिल किया है।
1. वैशाली विधानसभा
वैशाली सीट के लिए संजीव कुमार ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर नामांकन दाखिल किया है, जबकि अजय कुशवाहा ने भी राजद के चुनाव चिन्ह पर नामांकन दाखिल किया है। दोनों नेता अपने-अपने संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिससे इस सीट पर सीधा मुकाबला होना तय है।
2. लालगंज विधानसभा क्षेत्र
कद्दावर नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने वैशाली ज़िले की लालगंज सीट के लिए राजद के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस की ओर से आदित्य कुमार राजा ने भी नामांकन दाखिल किया है, जिससे दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला है।
3. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (बेगूसराय)
अवधेश कुमार राय ने किसान इंसान पार्टी (केआईएसपी) से, जबकि शिव प्रकाश गरीबदास ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है। यहाँ भी महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं।
4. गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र (दरभंगा)
दरभंगा की गौरा बौराम सीट से अफजल अली खान ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने भी इसी सीट से नामांकन दाखिल किया है। वीआईपी और राजद दोनों ही महागठबंधन का हिस्सा हैं, जिससे यह सीट विवाद का केंद्र बन गई है।
5. रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र (समस्तीपुर)
रोसड़ा सीट से लक्ष्मण पासवान ने भाकपा से, जबकि वी.के. रवि कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। वाम दलों और कांग्रेस के बीच टकराव ने महागठबंधन में असहज स्थिति पैदा कर दी है। कहलगांव विधानसभा सीट पर राजद ने रजनीश यादव को और कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा और नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीट बंटवारे में तालमेल की कमी और क्षेत्रीय नेताओं की महत्वाकांक्षाओं ने महागठबंधन की एकता को कमजोर किया है। अगर यही स्थिति रही तो विपक्षी गठबंधन को इन इलाकों में भारी नुकसान हो सकता है।