Headlines
Loading...
चित्रकूट:ओवरलोड ट्रकों से वसूली पर SP अरुण कुमार की बड़ी कार्रवाई, SI इमरान खां सहित 3 सिपाही लाइन हाजिर...

चित्रकूट:ओवरलोड ट्रकों से वसूली पर SP अरुण कुमार की बड़ी कार्रवाई, SI इमरान खां सहित 3 सिपाही लाइन हाजिर...

चित्रकूट। ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में राजापुर थाना के उप निरीक्षक इमरान खां सहित तीन आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एक प्रचलित वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें साफ देखा गया कि विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे ट्रकों को पास कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही है। 

ओवरलोड ट्रकों से वसूली में एसआई सहित तीन आरक्षी लाइन हाजिर

वीडियो में बांदा जिले के बदौसा थाना, चित्रकूट के भरतकूप व पहाड़ी थानों के पुलिसकर्मी पैसे लेते हुए दिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजापुर थाना के एसआई इमरान खां व आरक्षी अजय कुमार, पहाड़ी थाना के शुभम सिंह और भरतकूप थाना के राजू सिंह की पहचान वीडियो से हुई है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

पूरे मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह को सौंपा गया है।