Varanasi: BHU में आधी रात हुआ हंगामा; छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में विवाद के बाद चले ईंट-पत्थर, बुलानी पुड़ी पुलिस...
Varanasi News: वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार की देर रात छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों पर ईंट पत्थर चलाए। इसके बाद कैंपस का माहौल गर्म हो गया। हंगामे को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद हंगामे पर काबू पाया गया।
छात्रों और गार्ड में विवाद से बिगड़े हालात
शुक्रवार की देर रात बिड़ला हॉस्टल में पास छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों से गलत तरीके से बात की और उनकी पिटाई कर दी। इसी बात से भड़के हॉस्टल के अन्य छात्र सड़क पर आ गए और हंगामा करने लगे।
छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। जिससे कैंपस का माहौल गर्म हो गया। ईंट पत्थर की वजह सुरक्षाकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। छात्रों के तेवर को देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रों को वापस हॉस्टल भेजा। बिड़ला चौराहे पर काफी ईंट पत्थर बिखरे थे।
उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल घटना को लेकर कैंपस में तनाव की स्थिति कायम है। बिड़ला हॉस्टल के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है। दूसरी ओर घटना में शामिल छात्रों की पहचान की कोशिश की जा रही है। दूसरी इस घटना ने बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए।
कहा जा रहा है कि जिस चौराहे पर घटना हुई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। दो दिन पहले महिला महाविद्यालय में छात्रा की मौत के बाद भी कैंपस का माहौल खराब हो गया था। सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सड़कों पर आ गई थी और नारेबाजी की थी।