Headlines
Loading...
वाराणसी: आज जैतपुरा थाना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी विरोध, पुलिस ने संभाला मोर्चा...

वाराणसी: आज जैतपुरा थाना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी विरोध, पुलिस ने संभाला मोर्चा...

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के आज़ाद पार्क के पास शनिवार की सुबह विद्युत विभाग द्वारा पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। विरोध इतना उग्र हो गया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और नोक झोंक हुई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।


पूर्वांहन में, विद्युत विभाग के ठेकेदार सहित लगभग आधा दर्जन कर्मचारी जैतपुरा के आज़ाद पार्क समीप पहुंचे और मकानों में लगे पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया। इस पर, सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौके पर जुट गए और भारी विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

विरोध से घबराए विद्युत कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को समझा-बुझाकर हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।


इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. भानू प्रताप कुशवाहा और जे.ई. विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि जिन कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की हुई, उनमें हसीन अहमद और शशि कुमार शामिल थे। इन कर्मचारियों ने जैतपुरा थाने पहुंचकर एक लिखित तहरीर (शिकायत) भी दी है।


दूसरी ओर, क्षेत्रीय लोगों, जिनमें हाज़ी रुस्तम अली, अब्दुल अज़ीज, और मोहम्मद यासीन आदि शामिल थे, ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी बिना उपभोक्ता को बताए उनके मकानों में जबरदस्ती मीटर बदल रहे थे। इसी कारण क्षेत्रीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया।


जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि आज आज़ाद पार्क के पास पुराना मीटर हटाकर नया मीटर लगाने को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों में नोक-झोंक हुई थी। उन्होंने पुष्टि की कि विद्युत विभाग द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। यह मामला इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया और जनविरोध को सामने लाता है।