संकटमोचन मंदिर में श्रीसीताराम विवाह पंचमी महोत्सव आज से तीन दिसंबर तक, सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 111 ब्राह्मणों द्वारा श्रीराम चरित मानस का पाठ...
वाराणसी संकटमोचन में आज से नवाह्न पाठ
वाराणसी, ब्यूरो। संकटमोचन मंदिर में श्रीसीताराम विवाह पंचमी महोत्सव 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक होगा। इसके अंतर्गत रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 111 ब्राह्मणों श्रीराम चरित मानस का पारायण करेंगे। शाम 5 से रात 10 बजे तक मानस सम्मेलन होगा।
मंदिर के महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के अनुसार मानस सम्मेलन में स्थानीय एवं बाहर से आमंत्रित मानस मर्मज्ञ प्रवचन करेंगे।
4 एवं 5 दिसंबर को भजन सम्मेलन होगा। इसमें देश के ख्यातिलब्ध गायक कलाकार शाम 7 से 10 तक प्रस्तुति देंगे।
नगवा में अखंड कीर्तन सीताराम विवाह पंचमी पर नगवां स्थित बड़े हनुमान मंदिर में ट्रस्ट श्रीजगन्नाथ जी की ओर से 25 नवंबर को अखण्ड श्रीराम कीर्तन का आयोजन होगा। शुभारंभ प्रात: सुबह बजे होगा जिसका समापन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा।
कीर्तन में ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य रहेंगे।
हनुमान मंदिर में मानस पारायण संकटहरण श्री हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से शुकुलपुरा स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम चरित मानस का नवाह्न पाठ 25 नवंबर से आरंभ होगा। पारायण का क्रम 3 दिसंबर को पूरा होगा।
ट्रस्ट के सचिव एस. राजू के अनुसार मंदिर में सीताराम विवाह पंचमी पर मानस पारायण का यह 12वां वर्ष है।