Headlines
Loading...
वाराणसी स्थित उमरहा के स्वर्वेद मन्दिर धाम में दो दिवसीय अध्यात्म महोत्सव की आज से हुई शुरुआत...

वाराणसी स्थित उमरहा के स्वर्वेद मन्दिर धाम में दो दिवसीय अध्यात्म महोत्सव की आज से हुई शुरुआत...

वाराणसी, ब्यूरो 25 नवम्बर। वाराणसी के उमरहा स्थित प्रसिद्ध स्वर्वेद मन्दिर धाम में दो दिवसीय अध्यात्म महोत्सव और विहंगम योग के 102 वें वार्षिकोत्सव की आज से शुरुआत हुई। 

स्वर्वेद मन्दिर धाम में पहले दिन आज मंगलवार सुबह से 25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।

स्वर्वेद मन्दिर धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में उन्होंने पूरे परिवार के साथ भाग लिया। यज्ञ में आहुतियां दी और निकल रहे धुएं से तन मन पावन किया। 

उनके मोहल्ले के कई परिवार यज्ञ में आहुति देने पहुंचें थे। कल भी बुधवार को वह अपने रिश्तेदारों के साथ अध्यात्म महोत्सव में पुनः आयेंगे और पुण्य प्रसाद प्राप्त कर जायेंगे।