Headlines
Loading...
धर्मेंद्र ने तैयार कर रखा था अपना बैकअप प्लान, अगर फिल्मों में नाकाम होते तो करते ये काम...

धर्मेंद्र ने तैयार कर रखा था अपना बैकअप प्लान, अगर फिल्मों में नाकाम होते तो करते ये काम...

"केसरी न्यूज 24" मीडिया नेटवर्क टीम की सुपर स्टार हीमैन अभिनेता धरम सिंह देओल को श्रद्धांजलि :: साथ ही धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई है और फैंस उनकी ईमानदारी और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं, जिसने उन्हें असल जिंदगी में भी स्टार के तौर पर पहचान दिलाई। हम आपको बताते हैं कि, आप की अदालत के एक पुराने एपिसोड में उन्होंने एक कहानी सुनाई थी, जिससे पता चलता है कि एक समय वह सिनेमा की चमक-दमक से दूर, एक बिल्कुल अलग रास्ता चुनने के कितने करीब आ गए थे। 

यह उनके फैंस और परिवार के लिए मुश्किल समय है, लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र का एक पुराना इंटरव्यू अब चर्चा में बना हुआ है, जिसे देख आपको उनके होने का एहसास होगा।

धर्मेंद्र को था इस बात का डर

हममें से ज्यादातर लोगों की तरह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के मन में भी यह सवाल था, अगर वह फेल हो गए तो क्या होगा? 'अगर यह काम नहीं किया तो?' जब रजत शर्मा ने पूछा कि क्या उन्हें कभी डर लगा कि उनका सपना टूट सकता है तो धर्मेंद्र ने बिना झिझक के बताया। उन्होंने एक ऐसी याद शेयर की जो मजेदार और दिल को छू लेने वाली थी। एक युवा स्ट्रगलर की झलक जो एम्बिशन और जिम्मेदारी के बीच बैलेंस बनाता है। उन्होंने कहा, 'जब मैंने थोड़ा कमाना शुरू किया तो मैंने एक फिएट खरीदी। इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये थी। मेरे भाई अजीत ने कहा कि पाजी, आपको एक हेराल्ड खरीदनी चाहिए थी; एक खुली कार हीरो को ज्यादा सूट करती है।'

अगर फिल्मों में होते सफल तो करते ये काम

मुस्कुराते हुए, उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने अपने भाई से क्या कहा था, 'मैंने कहा अजीत इस इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मैं छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन अगर मुझे छोड़ना पड़ा तो मैं कुछ बनकर जाऊंगा और अगर समय उम्मीद से ज्यादा लगा तो हम इस फिएट को टैक्सी बना देंगे। हम इसे साथ में चलाएंगे।' यह एक ऐसी कहानी है जो आपको तुरंत याद दिलाती है कि जिस सुपरस्टार ने बाद में भारतीय सिनेमा पर राज किया। वह कभी रिस्क का हिसाब लगा रहा था, असल जिंदगी के लिए बैकअप प्लान बना रहा था, एक आम नौजवान की तरह सोच रहा था जो गिरने का रिस्क नहीं ले सकता था। उन्होंने आगे कहा, 'मुझमें हमेशा जिम्मेदारी का एहसास था।'

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की कहानी

अब यह लगभग सिनेमा जैसा लगता है। वह हीरो जिसने टैक्सी चलाते हुए अपने भविष्य की कल्पना की थी और एक दिन लाखों लोग सिनेमा हॉल के बाहर उसकी एक झलक पाने के लिए उसका पीछा करने लगे। धर्मेंद्र ने बताया था कि जब वह दिलीप कुमार और अन्य अभिनेताओं को देखते थे तो अक्सर मन ही मन सोचते थे, 'ये खूबसूरत हस्तियां कहां से हैं? मुझे भी उनके बीच होना चाहिए... मैं तो वहीं का हूं।' ऐसा हुआ भी धर्मेंद्र बॉलीवुड में सुपरस्टार बनकर उभरे।

* धर्मेंद्र का स्टारडम: हिट्स के मामले में धर्मेंद्र का था दबदबा, अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान से भी ज्यादा दी सुपरहिट फिल्में ।।

* पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिले थे मात्र 51 रुपये, इस तरह से 'ही-मैन' ने साइनिंग अमाउंट किया था खर्च ।।