भुवनेश्वर के यूनिट-1 मार्केट में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान...
भुवनेश्वर: शहर के मुख्य यूनिट-1 मार्केट में देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यहां इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह आग रात करीब 2 बजे लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग और धुएं का गुबार इतनी दूर तक दिखाई दे रहा था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
40 दुकानें जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में करीब 40 दुकानें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आग से 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं यहां मार्केट में मौजूद दुकानों में रखे सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। आन लगने के बाद आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 70 अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया।
तीन घंटे में आग पर पाया काबू
जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग क 10 अधिकारी भी पूरी स्थिति की निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद रहे। कड़ी मेहनत के बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
(इनपुट- शुभम कुमार)