Headlines
Loading...
ब्रेकिंग न्यूज़ :एक और बड़ा विमान हादसा.सांसद समेत सभी 15 लोगों की दर्दनाक मौत, कल हुआ था अजित पवार का प्लेन भी क्रैश...

ब्रेकिंग न्यूज़ :एक और बड़ा विमान हादसा.सांसद समेत सभी 15 लोगों की दर्दनाक मौत, कल हुआ था अजित पवार का प्लेन भी क्रैश...

नईदिल्ली, ब्यूरो। कल महाराष्ट्र के बारामती में एक दुखद हवाई दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अजित पवार एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने पीएसओ के साथ मुंबई एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर निकले थे लेकिन बारामती एयरपोर्ट से महज 200 मीटर दूर उनका यह विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत दो पायलट और सह पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट की भी मौत हो गई थी।

कोलंबिया-वेनेजुएला सीमा पर बड़ा हादसा

बहरहाल इस बीच एक और प्लेन हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कोलंबिया में वेनेजुएला सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में एक सांसद सहित 15 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।

कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि बुधवार को वेनेजुएला के साथ कोलंबिया की सीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सरकारी एयरलाइन सतेना द्वारा संचालित यह विमान सीमावर्ती शहर कुकुटा से रवाना हुआ था लेकिन बुधवार के दोपहर ओकाना में उतरने से कुछ ही समय पहले नियंत्रण टावरों से इसका संपर्क टूट गया। 
(Colombia plane crash live viral video) 

विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, "कोई भी जीवित नहीं बचा है।" विमान में 13 यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। कुकुटा क्षेत्र पहाड़ी है और यहाँ का मौसम में लगातार बदलाव होते रहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने विमान की तलाश और शवों को निकालने के लिए वायुसेना को तैनात किया है। आशंका है कि विमान में एक सांसद और एक विधायक पद के उम्मीदवार सवार थे। 

इस हादसे पर स्थानीय सांसद विल्मर कैरिलो ने कहा, "हमें हवाई दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी से चिंता हुई है, जिसमें मेरे सहयोगी डायोजेन्स क्विंटरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं।" बता दें कि, क्विनटेरो कोलंबिया की संसद के सदस्य हैं और साल्सेडो आगामी चुनावों में उम्मीदवार हैं।