पहले मैच के फ्लॉप प्रर्दशन के बाद शिवम दूबे का रायपुर टी20 से कट सकता है पत्ता, श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी, आज खेला जाएगा मैच..
Shreyas Iyer: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला गया था। भारत ने इस मैच को 48 रन से जरूर जीता, लेकिन एक खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया को एक समय मुश्किलों में डाल दिया था। अब खिलाड़ी की खराब परफॉर्मेंस के बाद रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 से इस प्लेयर को बाहर किया जा सकता है और इसकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जो होगा रायपुर में दूसरे टी20 से बाहर।
ये खिलाड़ी होगा बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाना है। इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, इस खब्बू खिलाड़ी ने पहले टी20 में बल्ले से सिर्फ 9 रन बनाए थे, और टीम को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर पवेलियन लौट गया था।
खिलाड़ी जब आउट हुआ उस समय भारत का स्कोर 166 रन पर 5 विकेट हो चुका था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारत बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। ऐसे में कोच गौतम गंभीर दूसरे टी20 में शिवम दुबे को बाहर करके उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते हैं।
Shreyas Iyer को मिल सकती है जगह
पहले टी20 में बेंच पर बैठने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दूसरे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। अय्यर ने भारत के लिए अंतिम टी20 मैच दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि श्रेयस (Shreyas Iyer) ने साल 2023 में भारत के लिए सिर्फ 2 टी20 मैच खेले थे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस (Shreyas Iyer) ने बतौर कप्तान 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। यही कारण है कि उन्हें तिलक वर्मा के बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है और उन्हें दूसरे टी20 में खेलने का मौका भी दिया जा सकता है।नंबर 5-6 पर खेल सकते हैं अय्यर
शिवम दुबे भारत के लिए टी20 प्रारूप में नंबर छह पर बैटिंग करते हैं और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नंबर 6 पर बैटिंग कर चुके हैं। अय्यर ने भारत के लिए नंबर छह स्थान पर खेले 4 मैचों में 158.13 के स्ट्राइकर रेट से 68 रन बनाए हैं। जबकि नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए श्रेयस ने 13 पारियों में 179 रन ठोके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
यानी अय्यर भारत के लिए नंबर-5 और नंबर-6 पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं, खास बात ये है कि अय्यर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने टी20 में एक विकेट चटकाया है। जबकि प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में वह पांच-पांच विकेट ले चुके हैं। ऐसे में समय आने पर कप्तान अय्यर का उपयोग गेंदबाजी में भी कर सकते हैं।