Headlines
Loading...
वैभव सूर्यवंशी फिर चमके, गेंदबाजों का कहर.. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से रौंदा, सीरीज 3/0 से जीता...

वैभव सूर्यवंशी फिर चमके, गेंदबाजों का कहर.. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से रौंदा, सीरीज 3/0 से जीता...


भारत और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच खेली गई तीसरी यूथ वनडे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 233 रन के बड़े अंतर से हराया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में दबदबा बनाए रखा।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी ने 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि एरन जॉर्ज ने भी 118 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों के दम पर भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। इससे पहले भी बारिश से प्रभावित दो मुकाबलों में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत जीत दर्ज की थी और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी।

इस सीरीज में भारत ने नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे के बिना भी शानदार खेल दिखाया। पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी की 19 गेंदों में अर्धशतकीय पारी ने दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें तोड़ दी थीं।

मैच के बाद भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान दिया। उन्होंने बताया कि फील्डिंग और खेल की तीव्रता शानदार रही और टीम अंडर-19 विश्व कप में भी इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने पर ध्यान देगी।

विश्व कप से पहले भारत की यह 3-0 की जीत टीम के आत्मविश्वास को काफी बढ़ाने वाली मानी जा रही है।