Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज शनिवार 24 जनवरी को ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में हुआ आयोजित...

उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज शनिवार 24 जनवरी को ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में हुआ आयोजित...

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज शनिवार 24 जनवरी को ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में आयोजित समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया।

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना एवं 'सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र' योजना का शुभारंभ किया गया।

साथ ही, CM YUVA (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जनपदों तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत की संकल्पना में अपने नवाचार, शोध एवं परिश्रम से योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित भी किया गया।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त किया और प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी।