Headlines
Loading...
3 लाख का हार, आईफोन की शौकीन, लेडी कॉन्स्टेबल मीनाक्षी के पास थे इंस्‍पेक्‍टर अरुण राय के आपत्तिजनक वीडियो...

3 लाख का हार, आईफोन की शौकीन, लेडी कॉन्स्टेबल मीनाक्षी के पास थे इंस्‍पेक्‍टर अरुण राय के आपत्तिजनक वीडियो...

हनी ट्रैप में सुसाइड केस :: यूपी के जालौन में कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर अरुण कुमार राय का सुसाइड केस रहस्‍य बन गया है। जो महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा चीखते हुए उनके कमरे से बाहर भागी थी, उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पूरे मामले में मीनाक्षी की भूमिका शुरुआत से संदिग्ध रही है। 

सूत्रों की मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के बीच काफी नजदीकियां थीं जो मौत की वजह बन गई। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

5 दिसंबर की रात इंस्‍पेक्‍टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवॉल्‍वर से कनपटी में गोली मार ली थी। गोली उनके सिर से आर-पार निकल गई थी। पिस्‍टल उनके पेट पर पड़ा मिला। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें रात 9:15 पर महिला कॉन्स्टेबल इंस्‍पेक्‍टर के आवास पर पहुंची और 9:18 पर चीखती हुई गोली चलने की बात कहकर वहां से भाग गई।

सूत्रों के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल 2024 से इंस्पेक्टर से संपर्क में थी। इस दौरान दोनों की बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई। जुलाई 2024 में कोंच थाने में तैनाती के दौरान मीनाक्षी शर्मा अरुण कुमार राय के संपर्क में आई। राय का ट्रांसफर कोंच से उरई हो गया। इसके बाद भी मीनाक्षी का इंस्पेक्टर के पास आना-जाना रहता था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद कर दिया गया, तो वहां पर भी मीनाक्षी मिलने जाती रहती थी।

रविवार को जब मीनाक्षी शर्मा को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा था तो उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। उससे पुलिस ने तमाम सवाल किए लेकिन कुछ ही सवालों का उसने ठीक से जवाब दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला कॉन्स्टेबल की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने सुसाइड की है। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी शर्मा का इंस्पेक्टर अरुण से प्रेम-प्रसंग था।

शनिवार को सुसाइड से पहले महिला कॉन्स्टेबल की इंस्पेक्टर अरुण से फोन पर बात भी हुई थी। वह उनसे कुछ डिमांड कर रही थी। दोनों की फोन पर बहस हुई थी। इसके बाद मीनाक्षी शर्मा इंस्पेक्टर अरुण के थाने में पहुंच गई। उसे देखते ही इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। 

सूत्रों का यह तक कहना है कि महिला सिपाही ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे और इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। उसने हाल ही में 3 लाख रुपये का हार लिया था। 

भले ही मीनाक्षी शर्मा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर थी, लेकिन उसका रहन-सहन दूसरे पुलिसकर्मियों से बेहद अलग था। रिजर्व नेचर की वजह से उसका अन्य साथियों से मेलजोल काफी कम था। पुलिस ने मीनाक्षी के पास से आईफोन समेत 3 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इन सभी मोबाइलों का डेटा खंगाल रही है। 

मीनाक्षी शर्मा मेरठ जिले की रहने वाली है और 2019 में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हुई थी। उसकी साल में पहली पोस्टिंग पीलीभीत में हुई थी। इस दौरान उसने एक सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद उसका ट्रांसफर जालौन कर दिया गया।