Headlines
Loading...
37 साल से फंसी रजनीकांत-शत्रुघ्न सिन्हा-हेमा मालिनी की फिल्म, अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी, फिल्म है  'हम में शहंशाह कौन'...

37 साल से फंसी रजनीकांत-शत्रुघ्न सिन्हा-हेमा मालिनी की फिल्म, अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी, फिल्म है 'हम में शहंशाह कौन'...

मुंबई बॉलीवुड की फिल्में। रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी और अनिता राज स्टारर फिल्म 'हम में शहंशाह कौन' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को हर्मेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था, जो हमारे बीच नहीं है। इसके प्रोड्यूसर राजा रॉय हैं. राजा दिग्गज एक्ट्रेस रीना रॉय के भाई हैं. फिल्म को दशकों पहले बनाया गया था और इसमें उस दौर के कई बड़े और दमदार कलाकार- प्रेम चोपड़ा, शरत सक्सेना, अमरीश पुरी और जगदीप हैं. इस फिल्म को 1989 में बनाया गया. फिल्म बनने के बाद अबतक रिलीज नहीं हो पाई।

"केसरी न्यूज 24" के मुताबिक, 'हम में शहंशाह कौन' शूटिंग पूरी होने के बाद राजा लंदन चले गए थे, जिससे प्रोजेक्ट अधूरा रह गया. हालांकि, सालों तक फिल्म को फिर से शुरू करने की कोशिशें होती रहीं किसी न किसी वजह से फिल्म पूरी नहीं पाई. राजा रॉय के बेटे असमय मौत और फिल्म के डायरेक्टर रहे हर्मेंश मल्होत्रा के निधन की वजह से फिल्म पूरी नहीं हो सकी. राजा ने भारत आकर फिल्म को पूरा करने का फैसला किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजा रॉय ने कहा, "हमने इस फिल्म के लिए कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. दशकों में कई दुखद घटनाएं हुईं, पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लेवेल पर. आज मैं शुक्रगुजार हूं कि हम इसे आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज कर पा रहे हैं. इस फिल्म ने दुख, परेशानियां और खामोशी झेली है, फिर भी यह बची रही. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि मेरा बच्चा है।

"राजा रॉय ने बताया कि 'हम में शहंशाह कौन' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें रिवेंज स्टोरी है. उन्होंने कहा, "हमने दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. विजुअल स्मूदिंग, ऑडियो मास्टरिंग और कुछ सींस में गैप को भरने के लिए एआई टूल्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे कंटीन्युटी बनी रहे और ओरिजिनल परफॉर्मेंस या कहानी में कोई समझौता न हो. मैंने नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी को अपनाया है, लेकिन फिल्म की आत्मा को बरकरार रखा है. अब इसका अंतिम परिणाम दर्शकों के हाथ में है।"

मॉडर्न टेक्नोलॉजी रिवाइव की गई 'हम में शहंशाह कौन'

फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर शबाना और असलम मिर्जा ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोजेक्ट को रिस्टोर और पूरा करने में अहम भूमिका निभाई. असलम ने कहा, "करीब पांच साल से मैं इस फिल्म को फिर से रिवाइव करने की कोशिश कर रहा हूं. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि इसे कम से कम सुधार के साथ रिलीज कर दूं, लेकिन मुझे लगा कि यह फिल्म के साथ अन्याय होगा, खासकर राजा रॉय जी के जुनून और इतने सालों के इंतजार को देखते हुए. फिल्म को सही तरीके से पूरा करना और डिजिटल रूप से रिफ्रेश, मॉडर्न फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर पेश करना जरूरी था. हमने फिल्म में एक नया गाना भी जोड़ा है, जो आज के दौर की फील देता है।"

मेकर्स से ले रहे रजनीकांत, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा से परमिशन

फिल्म को फिर से शुरू करने के लिए जरूरी कानूनी मंजूरी के बारे में राजा ने बताया कि जरूरी परमिशन दशकों पहले ही ले ली गई थी. उन्होंने कहा, "हमने 90 के दशक में ही सभी कलाकारों से एनओसी ले ली थी." फिल्म के शत्रुघ्न सिन्ना से परमिशन दे दी है. रजनीकांत से बात चल रही है. हेमा मालिनी ने फिल्म के बारे में मना कर दिया लेकिन शुभकामनाएं दी हैं।