Headlines
Loading...
हनी ट्रैप:सहमति से 'सेक्स' के बाद बिगड़ी लड़की की नियत.. वकील से की 40 लाख ₹ की डिमांड, कैमरे में रिकॉर्ड किया था अंतरंग वीडियो...

हनी ट्रैप:सहमति से 'सेक्स' के बाद बिगड़ी लड़की की नियत.. वकील से की 40 लाख ₹ की डिमांड, कैमरे में रिकॉर्ड किया था अंतरंग वीडियो...

Sextortion case in Badmer: राजस्थान के बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की पर सहमति से सेक्स के बाद उसका वीडियो तैयार करने और फिर ब्लैकमेलिंग करते हुए लाखों रुपये की मांग करने का आरोप है। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

क्या है ब्लैकमेलिंग का मांमला?

दरअसल, एक युवती ने पहले एक वकील को फोन कर होटल बुलाया और सहमति के साथ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन वकील जैसे ही उसके रूम से बाहर निकला, तो उसे व्हाट्सऐप पर उसका अश्लील वीडियो मिला। यह वीडियो उस युवती ने ही तैयार किया था। आरोप है कि युवती ने वकील से 40 लाख रुपये की डिमांड की।

Badmer sextortion case vidio 
भेजी गई दो दिनों की रिमांड पर

Barmer sextortion case: वकील ने फ़ौरन इसकी सूचना जिले के आला पुलिस अफसर को दी। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। कोर्ट से दो दिन का रिमांड लेकर आरोपी लड़की से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि वह लड़की बाकायदा एक फ्लैट लेकर रहती थी और उसने अपने फ्लैट को ब्लैकमेलिंग के अड्डे में बदल दिया था। वह इसी तरह शहर के कई लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये कमा चुकी थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि वह इस वारदात में अकेली है या इसके पीछे कोई गैंग काम कर रहा है।