Headlines
Loading...
रणजी ट्रॉफी मैच में सरफराज खान ने जड़ा 5वां दोहरा शतक, सिराज समेत पूरी टीम को जमकर धोया, ठोके इतने चौके-छक्के...

रणजी ट्रॉफी मैच में सरफराज खान ने जड़ा 5वां दोहरा शतक, सिराज समेत पूरी टीम को जमकर धोया, ठोके इतने चौके-छक्के...

अगर बार-बार अनदेखी हो रही हो तो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि वो अपने प्रदर्शन से जवाब दे. भारतीय क्रिकेट में भी ये कहानी बेहद आम है, जहां टीम इंडिया में एंट्री करना और जगह बनाए रखना बहुत बड़ा चैलेंज है। युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान से बेहतर शायद ही कोई ये जानता हो और इसलिए वो अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करते जा रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर जबरदस्त दोहरा शतक जमा दिया।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई और मेजबान हैदराबाद के बीच एलीट ग्रुप डी के इस मैच के दूसरे दिन सरफराज ने ये कमाल किया. पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की ओर से सरफराज ने मैच के पहले दिन अपना शतक पूरा कर लिया था और 142 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इस दौरान उन्होंने टीम के कप्तान सिद्धेश लाड के साथ मिलकर 249 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी. लाड ने भी शतक जड़ा था और 104 रन बनाकर आउट हुए थे।

सिर्फ 206 गेंदों में सरफराज का डबल हंड्रेड

सरफराज ने हालांकि दूसरे दिन भी अपना हमला जारी रखा और आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिना वक्त गंवाए शुक्रवार 23 जनवरी को मैच दूसरे दिन के पहले सेशन में ही अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया. मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने सिर्फ 206 गेंदों में ये दोहरा शतक लगाया, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का 5वां दोहरा शतक है और ये सिर्फ 61 मैच में आए हैं. सरफराज ने इस दौरान हैदराबाद के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

आखिरकार 227 रन के बेहतरीन स्कोर के साथ सरफराज खान की जबरदस्त पारी का अंत हुआ. उन्होंने ये रन सिर्फ 219 गेंदों में बनाए, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्हें रक्षन ने क्लीन बोल्ड किया और मुंबई को छठा झटका दिया. हालांकि, आउट होने से पहले ही सरफराज ने टीम को 488 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।

टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब

इस दोहरे शतक के साथ ही सरफराज खान ने एक बार फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी को उनकी अनदेखी का करारा जवाब दिया है. पिछले कुछ महीनों से सरफराज लगातार रन बना रहे हैं. पिछले साल ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक जबरदस्त शतक जमाया था. फिर इसके बाद उनके बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में भी शतक निकला था और अब नए साल की शुरुआत ही उन्होंने इस दोहरे शतक के साथ की है।