बिहार: पहले जबरन पिलाई शराब, फिर करवाया डांस... महिला को अगवा कर 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप; आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार...
Crime News: बिहार के दिग्गज नेता पप्पू यादव का गढ़ कहे जाने वाले पूर्णिया से हैवानियत की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत की सारी हदे पार कर दी। यहां 24 साल की युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे नेवालाल चौक से गाड़ी से दो लोगों ने अगवा किया और 25 किमी दूर डगरुआ ले गए। वहां उसे जबरन शराब पिलाई और फिर डांस करवाया। फिर 6 लोगों ने बारी-बारी से मारपीट और रेप किया।
ऑर्केस्ट्रा डांसर है पीड़िता
महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह पेशे से एक ऑर्केस्ट्रा डांसर है और वह पहले ही ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि उसकी दो छोटी बेटियां भी हैं। लेकिन, आरोपियों को शराब के नशे में कुछ नहीं दिखा और न हीं महिला की बीमारी पर तरस आया।
स्विफ्ट डिजायर कार में किया अगवा
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को नेवालाल चौक से रात करीब 9 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार में अगवा किया था। दोनों युवकों ने पीड़िता की आंख और मुंह पर पट्टी बांध दी, जिससे वह कुछ न देख पाई और न हीं चिल्ला पा रही थी। फिर 25 किमी दूर डगरुआ स्थित एक निजी गैरेज में ले गए और अपने अन्य साथियों के साथ गैरेज के भीतर पहले खूब शराब पी। इसके बाद पीड़िता से डांस करवाया, जब उसने मना किया तो उसे बेदर्दी से पीटा और फिर एक-एक कर सबने सामूहिक दुष्कर्म किया।
कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
पीड़िता के अनुसार, वारदात के बाद मोहम्मद जुनैद ज्यादा नशे में होने के कारण वही सो गया, जबकि बाकी 5 आरोपी युवती को कमरे में बंद करके भाग गए। इसके बाद पीड़िता ने धीरे-से आरोपी के फोन से ही डायल 112 पर सूचना दी। फिर पुलिस ने आकर गैरेज का दरवाजा खोला और मौके से ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व मुखिया है मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र का मुखिया भी रह चुका है। वहीं तीन दिन बीत जाने के बाद भी अन्य 5 आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पूर्णिया SP का कहना है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल पीड़िता को GMCH में भर्ती कराया गया है। वह अभी भी घटना से डरी और सहमी हुई है।
पप्पू यादव बोले- स्पीडी ट्रायल करके जल्लादों को फांसी दिलाना चाहिए
घटना के बाद पूर्णिया सांसद ने बिहार सरकार को घेरते हुए मीडिया से कहा कि बिहार में कानून का डर खत्म हो गया है। खगड़िया में 5 साल की बच्ची से रेप, पटना के हॉस्टल में छात्रा से रेप और फिर उसकी हत्या। अब पूर्णिया में एक लड़की के साथ दरिंदगी की गई, जो मेहनत करके अपनी जिंदगी जी रही थी। बेटी से दरिंदगी करने वालों को जल्लादों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। स्पीडी ट्रायल करके इनलोगों को फांसी दिलानी चाहिए।'