हरियाणा में ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई, सड़क बनते ही उखड़ी परतें, 75 लाख बैंक गारंटी जब्त, कराई जा रही हैं मरम्मत...
कालका। हरियाणा के पंचकूला जिले में सड़क बनाने में नियमों की अनदेखी ठेकेदार पर भारी पड़ी। उसकी 75 लाख रुपये की बैंक गारंटी जब्त कर ली गई है और उसी से अब कालका-पिंजौर मार्ग को ठीक कराया जा रहा है। पिछले कई दशकों में कालका क्षेत्र में यह अपनी तरह का शायद पहला मामला है।
सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी विभाग को करीब 75 लाख रुपये की बैंक गारंटी दी थी। तीन वर्ष पहले बनाई गई सड़क निर्माण के समय से ही विवादों में घिर गई थी। निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने इसका विरोध किया था। तब सड़क निर्माण का कार्य रोक भी दिया गया था। राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू हुआ। इसके बावजूद सामग्री की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ। नतीजतन आगे सड़क बनती रही और पीछे परतें उखड़ती चली गईं।
अप्रैल 2027 तक थी गारंटी
सड़क के लिए ठेकेदार ने अप्रैल 2027 तक की गारंटी दी थी। निर्माण कार्य के बाद यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई और मानो इसे लावारिस छोड़ दिया गया। इससे विभाग की काफी किरकिरी हुई और लोगों को करीब तीन वर्षों तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
बदहाल सड़क को लेकर विभाग की ओर से ठेकेदार के साथ पत्राचार भी किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
ठेकेदार द्वारा दी गई करीब 75 लाख रुपये की बैंक गारंटी कुछ समय पहले विभाग को प्राप्त हुई। इसके बाद इस मार्ग पर कई स्थानों पर टाइलें लगाने का कार्य किया गया। साथ ही बीते कुछ दिनों से चल रहा सड़क मरम्मत कार्य भी इसी बैंक गारंटी की राशि से कराया जा रहा है।