BHU ने शुरू किए 121 ऑनलाइन कोर्स, फीस में अब नहीं लगेगा 1 भी रुपया, हिंदी समेत कई भाषाओं में करें पढ़ाई...
वाराणसी/नई दिल्ली। (BHU Free Online Courses). बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 'सर्वविद्या की राजधानी' माना जाता है. बीएचयू ने स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। 26 जनवरी 2026 यानी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीएचयू ने मुफ्त ऑनलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रम (Skill Development Courses) शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल लिटरेसी और प्रोफेशनल स्किल्स को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना है. इससे युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ये स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस न केवल हिंदी में उपलब्ध होंगे, बल्कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी पेश किए जाएंगे. यह उन स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अवसर है जो भाषा की बाधा के कारण हाई क्वॉलिटी वाली शिक्षा से वंचित रह जाते थे. बीएचयू के स्किल डेवलपमेंट कोर्स में एनरोल होने की कोई फीस नहीं देनी होगी. ये कोर्सेस बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हैं. इनके लिए SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
BHU की नई पहल: घर बैठे सीखें हुनर
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अब केवल अपने खूबसूरत और मशहूर कैंपस तक ही सीमित नहीं है. टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए विश्वविद्यालय ने अपने ज्ञान के भंडार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने का निर्णय लिया है. 26 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले ये कोर्सेस पूरी तरह से निशुल्क होंगे. इसका लक्ष्य न केवल डिग्री धारक तैयार करना है, बल्कि युवाओं को जॉब मार्केट की मांग के हिसाब से तैयार करना भी है।
हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा
अक्सर देखा जाता है कि टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्सेस अंग्रेजी भाषा में होने के कारण ग्रामीण परिवेश के छात्र पिछड़ जाते हैं. बीएचयू ने इस समस्या का समाधान करते हुए इन कोर्सेस को हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं में तैयार किया है. इससे छात्रों को कॉम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट समझने में आसानी होगी और वे बेहतर तरीके से अपनी स्किल्स निखार सकेंगे।
कोर्स की रूपरेखा और विशेषताएं
इंडस्ट्री एक्सपर्ट और बीएचयू के अनुभवी प्रोफेसर्स ने ये स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस डिजाइन किए हैं. इसमें डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एंट्री, सॉफ्ट स्किल्स, Entrepreneurship और विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े मॉड्यूल शामिल होंगे. ये सभी कोर्सेस ऑनलाइन हैं. इसलिए छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी लॉग इन करके ये स्किल्स सीख सकते हैं।
बीएचयू फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बीएचयू फ्री ऑनलाइन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट या सरकारी पोर्टल swayam.gov.in पर विजिट करके फॉर्म भर सकते हैं. 26 जनवरी को पोर्टल आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. उसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल रखी गई है. इससे टेक्नोलॉजी पर मजबूत पकड़ नहीं रखने वाले स्टूडेंट्स भी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
रोजगार के बढ़ते अवसर
मौजूदा जॉब मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए केवल डिग्री होना काफी नहीं है. 'स्किल' यानी हुनर का होना भी अनिवार्य है. बीएचयू के इन सर्टिफिकेट कोर्सेस को पूरा करने के बाद युवाओं के पास स्वरोजगार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के भी बेहतर अवसर होंगे. यह 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को गति देने की दिशा में सशक्त प्रयास है।