पत्नी के कहने पर आरोपी ने की मां-बहन व भाई की हत्या...आखिर किस बात से थी नाराजगी? दिल्ली के ट्रिपल मर्डर की कहानी जानें...
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में एक नया मोड़ आया है, परिजनों ने हत्या में आरोपी यशवीर की पत्नी सोनी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है। आरोपी के पिता का कहना है कि हत्या में अकेले यशवीर का हाथ नहीं है। आरोपी यशवीर ने बीते सोमवार को अपनी मां-बहन और भाई की हत्या कर खुद थाने जाकर सरेंडर किया था। आइए जानते हैं कि ट्रिपल मर्डर की इनसाइड स्टोरी क्या है और परिजनों का इस पर क्या कहना है।
पुलिस ने मंगलवार को 25 वर्षीय बताया कि यशवीर सिंह ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अपने घर पर अपनी मां, बहन और 14 साल के भाई की हत्या कर दी और अपना गुनाह भी कबूल किया है. आरोपी पेशे के कैब ड्राइवर है और शाम करीब 5 बजे उसने लक्ष्मी नगर थाने पर आकर खुद के सरेंडर किया।
परिजनों ने कहा- नहीं थी पैसों की तंगी
आरोपी ने आर्थिक तंगी के कारण अपने परिवार वालों की हत्या करने की बात कबूल की. वहीं आरोपी के मामा जसपाल सिंह ने कहा कि आर्थिक तंगी नहीं थी. उन्होंने बताया कि परिवार में पैसों की कोई कमी नहीं है. आरोपी के पिता धर्मवीर का कहना है कि हत्या में अकेले यशवीर नहीं शामिल हो सकता है. इस पूरी घटना में कहीं न कहीं उसकी पत्नी सोनी का भी हाथ है. उन्होंने कहा कि शादी के समय 60 लाख रुपए की जमीन भी बेची थी।
यशवीर की लव मैरिज से नाराज था परिवार
परिजनों के अनुसार यशवीर ने 2019 में गैर बिरादरी की सोनी नाम की लड़की के साथ शादी की थी. शादी के बाद 2020 में वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में आकर रहने लगा. यशवीर के लव मैरिज करने के कारण धर्मवीर घर पर कम ही आते थे. दिल्ली आने के बाद आरोपी बाउंसर की नौकरी करने लगा और ड्राइवरी भी करता था.घटना के एक दिन पहले धर्मवीर की पत्नी कविता, बेटी मेघना और बेटे मुकुल से फोन पर बात भी हुई थी. परिजनों की मानें तो यशवीर ने पत्नी के चक्कर में पूरे परिवार की हत्या कर दी।
धतूरा मिला खिलाया लड्डू, खिलाया सल्फास फिर गला घोंट की हत्या
आरोपी ने पहले अपनी मां- बहन और छोटे भाई को धतूरा मिलाकर लड्डू खिलाया और फिर सल्फास की गोली खिलाई. इसके बाद मफलर से गला घोंट कर तीनों की हत्या कर दी. आरोपी के पास से पुलिस को दो सल्फास के पैकेट भी मिले हैं. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से दो लड्डू मिले. पुलिस के अनुसार लड्डू खाने के बाद भाई-बहन तो बेहोश हो गए, लेकिन उसकी मां नहीं हुई. इसलिए उसने सल्फास की गोलियां भी खिलाई थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिजनों ने बताया कि आरोपी महंगे रेस्टोरेंट और क्लब में जाता था।