'मम्मी ने पापा के पानी में कुछ मिलाया था', सात वर्षीय बेटी की गवाही पर कोर्ट ने पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई...
कानपुर: दो साल पहले कानपुर के मेडिकल स्टोर संचालक प्रतीक शर्मा की लखनऊ के होटल में हत्या कर दी गई थी। कोर्ट ने इस मामले में प्रतीक की पत्नी नेहा और उसके प्रेमी आयुष शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। नेहा और प्रतीक की सात साल की बेटी ने कोर्ट में गवाही दी। बेटी ने बताया कि मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पानी में कुछ पिलाया था। इसके बाद पापा के खर्राटे आने बंद हो गए थे। दरअसल नेहा और आयुष ने प्रतीक को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था।
किदवईनगर निवासी प्रतीक की शादी 2017 में अयोध्या की नेहा से हुई थी। उनकी एक बेटी और एक बेटा हैं। छह मार्च, 2024 को नेहा, प्रतीक अपने बच्चों को साथ लेकर लखनऊ गए थे। प्रतीक का दोस्त आयुष शर्मा भी साथ में था। 12 मार्च को नेहा सिर्फ बच्चों के साथ कानपुर वापस लौटी। घरवालों ने पूछा तो बताया कि कार खराब हो गई है, इसलिए प्रतीक बाद में आएंगे। 16 मार्च को नेहा घर से दवाई लेने का बहाना निकली। बच्चे भी साथ में थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
मेलजोल बढ़ाकर घर आने लगा था आयुष
प्रतीक शर्मा के पिता पुनीत ने बताया कि बेटे का गोविंदनगर में मेडिकल स्टोर था। आयुष शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों के पर्चे लेकर मेडिकल स्टोर पर आता था और दवा में कमीशन लेता था। धीरे-धीरे आयुष ने मेलजोल बढ़ाया और घर में भी आने-जाने लगा। कोर्ट का फैसला सुनकर पुनीत कुमार शर्मा की आंखों से आंसू छलक आए। रुधे गले से बोले- कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिला है। अब बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।
पति की हत्या के बाद नेहा ने बेटी को धमकाया था
इससे पहले कोर्ट में जज के सामने बेटी ने बताया कि मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा के पानी में कुछ मिलाया था। इसके बाद वह सो गए और अचानक उनके खरटि बंद हो गए थे। यह सब उसने वारदात की रात कंबल के अंदर से छिपकर देखा था। प्रतीक की हत्या के बाद नेहा ने बेटी को धमकाया था। कहा था कि सबसे कह देना कि रास्ते में गाड़ी खराब हो गई थी। पापा को आने में चार दिन लगेंगे। तुमने पापा के बारे में पूछा तो काट के बाहर डाल देंगे।