Headlines
Loading...
साली ने जीजा को लगा दी आग, बोला- भाग भाग, बहन आई बचाने, तो उसको भी लगी धूल चटाने...

साली ने जीजा को लगा दी आग, बोला- भाग भाग, बहन आई बचाने, तो उसको भी लगी धूल चटाने...

जौनपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां साली ने जीजा को जलाकर मारने की कोशिश की। वहीं जब उसकी बहन ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे पीटकर बेहोश कर दिया। आग से झुलसने के कारण जीजा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण साली ने जीजा को जलाया है। यह पूरा मामला जौनपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के सिपाही मोहल्ले का है।

सुबह-सुबह पहुंच गई जीजा को मारने
आरोपित युवती गुरुवार को किराए के मकान पर रह रहे जीजा को जलाकर मारने की कोशिश की. पीड़ित को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के मुताबिक बलिया जिले के रहने वाले 30 वर्षीय संदीप मिश्रा मडियाहू अपनी पत्नी प्रतिमा चौहान के साथ एक जनवरी से किराए के मकान में रहते हैं। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे साली निशा ने बहन को डंडे से मारकर बेहोश कर दिया और फिर जीजा को जलाकर मारने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

पति-पत्नी अस्पताल में हैं भर्ती

घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल पति-पत्नी को तुरंत जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां जीजा का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि साली ने अपने जीजा को ऊपर जलता हुआ कोयला फेंक दिया तो कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि साली निशा ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। दोनों पति-पत्नी की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और फिर पुलिस को सूचना दी. घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है, लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर निशा ने ऐसा क्यों किया।