भारत की कई परंपराओं की एकता का उत्सव है काशी तमिल संगमम: आज पीएम मोदी ने कहा... और मकर संक्रांति की देशवासियों को दी बधाई...
नईदिल्ली ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि काशी-तमिल संगमम सच में एक खास पहल है, जो भारत की कई परंपराओं की जीवंत एकता का उत्सव मनाती है और उनकी विशिष्ट पहचान का सम्मान करती है।
मोदी ने अपने हस्ताक्षर वाले एक आलेख में यह भी कहा कि काशी तमिल संगमम ने सांस्कृतिक समझ को मजबूत करने, अकादमिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा सभ्यतागत लोकाचार साझा करने वाले देश के हिस्सों के बीच दीर्घकालिक संबंध बनाने जैसे सार्थक परिणाम दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में, राजग सरकार को पूरे भारत में तमिल संस्कृति को और लोकप्रिय बनाने और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को और गहरा करने के कई मौके मिले हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक प्रयास का बड़ा उदाहरण काशी-तमिल संगमम है।
मोदी ने कहा कि भारतीय लोकाचार में संगम या मेलजोल की एक खास जगह है और इस नजरिए से, काशी-तमिल संगमम वाकई एक खास पहल है, जो भारत की कई परंपराओं की जीवंत एकता का जश्न मनाती है और उनकी खास पहचान का सम्मान करती है।
उन्होंने कहा, ''और ऐसे संगमम के आयोजन के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है। वही काशी, जो पुरातन काल से सभ्यता का आधार रही है, जहां हजारों सालों से, दुनिया भर से लोग ज्ञान, अर्थ और मोक्ष की तलाश में आते रहे हैं।''