मीरजापुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बालक की दर्दनाक मौत, भाई-बहन और मां झुलसीं...
गैपुरा (मीरजापुर)। विंध्याचल क्षेत्र के बिरोही गांव में शुक्रवार की शाम शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे आठ वर्षीय शिवम की उपचार के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में आज शनिवार की सुबह मृत्यु हो गई।
वहीं मां, एक भाई व मासूम बहन का उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। बालक के मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन रोने-बिलखने लगे। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया।
बिरोही के पूरब मोहल्ला निवासी शिवचरण हलवाई का आठ वर्षीय पुत्र शिवम, दस वर्षीय सत्यम व तीन माह की पुत्री ऋद्धि घर के एक कमरे में शाम लगभग सात बजे से सो रही थीं। उनकी पत्नी बरखा देवी घर के काम में व्यस्त थीं।
शिवचरण गांव में ही एक तेरहवीं कार्यक्रम के लिए खाना बनाने गए थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जब तक लोगों को जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप धारण कर ली।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद आग से तीनों को बचाकर एंबुलेंस से तत्काल मंडलीय अस्पताल ले गए। यहां गंभीर रूप से झुलसे सत्यम व शिवम को चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सुबह इलाज के दौरान शिवम की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लेखपाल विकास कुमार गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना। इस संबंध में थाना प्रभारी विंध्याचल अविनाश प्रकाश राय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी थी। गंभीर रूप से झुलसे आठ वर्षीय शिवम की वाराणसी में मृत्यु हो गई है।