गंगासागर मेले से ममता सरकार ने किया सत्ता में वापसी का दावा, बीजेपी ने किया पलटवार...
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव में चंद महीने बाकी हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस बीच ममता बनर्जी की सरकार ने गंगासागर मेले से दावा दिया है कि अगली बार भी वही सत्ता में आने वाली है।
गंगासागर मेले के आयोजन का दायित्व प्राप्त राज्य के बिजली मंत्री अरूप बिश्वास, सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम हाजरा, अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस व कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने इसके समापन समारोह में कहा कि अगली बार और भी बड़े पैमाने पर गंगासागर मेले का आयोजन किया जाएगा।
ममता सरकार ने गंगासागर मेले से सत्ता वापसी का दावा किया
दूसरी तरफ बंगाल में मुख्य विरोधी दल भाजपा ने इसे ममता सरकार का सपना बताया है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुकांत मजुमदार ने कहा-' मैंने खुद पिछले दिनों गंगासागर मेले का दौरा किया है। वहां पूरी अव्यवस्था थी।
अगली बार तृणमूल बंगाल की सत्ता में नहीं आएगी बल्कि यहां भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महाकुंभ की तरह भव्य गंगासागर मेले का आयोजन किया जाएगा।'
मेला संपन्न होते ही तट की सफाई शुरू
गंगासागर मेला संपन्न होते ही सागर तट की सफाई का काम शुरू हो गया है। मेले के आयोजन का दायित्व प्राप्त मंत्रियों ने झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत की। मालूम हो कि इसमें करीब 3,000 सफाई कर्मियों को लगाया गया है, जिन्हें 'सागर प्रहरी' नाम दिया गया है।