Headlines
Loading...
कल हरिद्वार में गृहमंत्री अमित शाह का सुरक्षा घेरा होगा अभेद्य, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए पुलिस और पीएसी के जवान...

कल हरिद्वार में गृहमंत्री अमित शाह का सुरक्षा घेरा होगा अभेद्य, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए पुलिस और पीएसी के जवान...

हरिद्वार, ब्यूरो। गृहमंत्री अमित शाह के बुधवार को हरिद्वार दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कनखल में शांतिकुंज के शताब्दी समारोह कार्यक्रम स्थल से लेकर लक्ष्मण झूला व पतंजलि योगपीठ तक गृहमंत्री का सुरक्षा घेरा पूरी तरह अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। आसमान से भी निगरानी की जाएगी। प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों ने एक दिन पहले हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ किया।

जीरो टालरेंस, जीरो लापरवाही का लक्ष्य तय करते हुए पूरी शिद्दत से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफिंग के दौरान डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।

किसी भी कर्मी को कोई सूचना मिलती है तो वह उसे अपने उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचाए। ड्यूटी के साथ-साथ उच्च कोटी का व्यवहार व टर्नआउट होना आवश्यक है।

एडीजी ला एंड आर्डर वी. मुरुगेशन ने कहा कि बिना पास व चेकिंग के कोई भी कार्यक्रम व प्रवास स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा। आइजी ला एंड आर्डर सुनील कुमार मीणा ने भी पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान -प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अपने लिंक आफिसर को तत्काल सूचित करवाएं।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि तीन स्थानों पर वीवीआइपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी अधिकारी समय-समय पर अपने ड्यूटी एरिया में पहुंचकर नियुक्त फोर्स को चेक करें। किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी के संबंध में शंका का मौके पर ही निवारण किया जाए।

इस दौरान उत्तरकाशी एसपी कमलेश उपाध्याय, आइपीएस ममता वोरा, एसपी क्राइम हरिद्वार जितेंद्र मेहरा, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एसपी देहात शेखर सुयाल आदि मौजूद रहे।