Headlines
Loading...
बिरयानी में नींद की गोलियां मिला रात में पति को खिलाई, प्रेमी को बुला करवाई हत्या, फिर शव के पास बैठ गंदी (पॉर्न) मूवी देख किया सेक्स...

बिरयानी में नींद की गोलियां मिला रात में पति को खिलाई, प्रेमी को बुला करवाई हत्या, फिर शव के पास बैठ गंदी (पॉर्न) मूवी देख किया सेक्स...

गुंटूर : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपकी भी रूह कांप उठेगी। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम देने के लिए बिरयानी को ही हथियार बना लिया। महिला ने बिरयानी में नींद की गोलियां मिलाकर पति को बेहोश किया और फिर अपने प्रेमी को बुलाकर तकिए से उसका दम घोंट दिया। शुरुआत में इस मौत को प्राकृतिक बताया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद मामला हत्या का निकला। मृतक की पहचान लोकम शिवनागराजू के रूप में हुई है।

जानें पूरा मामला

पुलिस जांच में सामने आया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी माधुरी का लंबे समय से गोपी नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। इसी रिश्ते के चलते दोनों ने शिवनागराजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। घटना वाली रात माधुरी ने घर पर बिरयानी बनाई, जिसमें उसने पीसी हुई नींद की गोलियां मिला दीं। भोजन करने के बाद शिवनागराजू गहरी नींद में चले गए। इसके बाद माधुरी ने अपने प्रेमी गोपी को घर बुलाया। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर सो रहे शिवनागराजू के चेहरे पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद माधुरी ने मामले को छिपाने की कोशिश की और गांव में यह अफवाह फैला दी कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। तड़के उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और अचानक मौत की सूचना दी।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

हालांकि, शिवनागराजू के पिता और कुछ करीबी दोस्तों को शव पर चोटों के निशान और खून के धब्बे दिखाई दिए। उन्हें महिला के दावे पर संदेह हुआ और उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत दम घुटने और सीने पर चोट लगने से हुई है, जिससे प्राकृतिक मृत्यु की संभावना पूरी तरह खारिज हो गई। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने लक्ष्मी माधुरी और गोपी को हिरासत में लिया। फॉरेंसिक जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। माधुरी के मोबाइल फोन की जांच में पाया गया कि घटना की रात वह पति के शव के पास बैठी पूरी रात पोर्न वीडियो देखती रही। यह डिजिटल साक्ष्य भी जांच का अहम हिस्सा बना। पूछताछ के दौरान माधुरी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने गोपी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। गोपी ने भी अपराध में अपनी भूमिका कबूल की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।