खबरदार जो अब किसी ने चखना बोला तो शख्स की दुकान का नाम पढ़कर आप भी होंगे हैरान...
इस दुनिया में आपको दो तरह के लोग मिलेंगे। एक वो होते हैं जो अधिकतर चीजों को नॉर्मल आंखों से देखते और नॉर्मल सोच से करते हैं। वहीं दूसरे वो लोग होते हैं जो हर चीज को अलग नजरिए से देखते हैं और उन्हें कुछ अलग तरीके से करने की कोशिश करते हैं और ये दूसरे तरह के लोग होते हैं, वहीं अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
वो लोग वायरल नहीं होते हैं तो उनका काम वायरल होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कई सारे वीडियो और फोटो आपने देखे होंगे जिसमें वो अनोखी सोच दिखी होगी। अभी भी कुछ ऐसा ही वायरल हो रहा है।
वायरल फोटो में क्या नजर आया?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक दुकान नजर आ रही है। उस दुकान पर अलग-अलग प्रकार की नमकीन नजर आ रही हैं। अब ये नमकीन की दुकान उसने पक्का किसी दारू की दुकान के पास खोली होगी क्योंकि उसने नाम भी उसके हिसाब से ही रखा है। उस आदमी ने दुकान का नाम 'Daaru Accessories' लिखा हुआ है। उसके दुकान का नाम बताता है कि उसने किन लोगों के लिए दुकान खोली है और नाम से यह भी पता चलता है कि वो बंदा काफी क्रिएटिव माइंड वाला है। इसी कारण फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें, वायरल फोटो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म @dekhane_mukul नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है- खबरदार जो अब किसी ने चखना बोला तो। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 15 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात है, ये देखना बाकी था। दूसरे यूजर ने लिखा- और फिर किसी ने कहा कि नाम में क्या रखा है। तीसरे यूजर ने लिखा- Accessories शब्द का गलत इस्तेमाल।