Headlines
Loading...
भारत शिवाजी का देश है..भगवा चलेगा, ओवैसी की पार्षद सहर शेख के बयान पर भड़कीं नवनीत राणा बोलीं-हरा रंगना है तो जाएं पाकिस्तान...

भारत शिवाजी का देश है..भगवा चलेगा, ओवैसी की पार्षद सहर शेख के बयान पर भड़कीं नवनीत राणा बोलीं-हरा रंगना है तो जाएं पाकिस्तान...

मुंबई : महाराष्ट्र में असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जीतीं सहर शेख के बयान को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। सहर शेख के बयान पर बीजेपी की हिन्दूवादी फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत शिवाजी का देश है। यहां भगवा और नीला ही चलेगा। 

सहर शेख पर हमला बोलते हुए राणा ने साफ कहा कि इस देश में सिर्फ केसरिया और नीला रंग ही चलेगा। गौरतलब हो कि मुंब्रा के वार्ड 30 से जीत हासिल करने के बाद पूर्व एनसीपी नेता यूनुस शेख और उनकी बेटी ने जश्न मनाया था। इसमें सहर शेख ने कहा था जितेंद्र आव्हाण पर तंज कसा था और मंच से कहा था कैसा हराया? इसके बाद उन्होंने हुंकार भरी थी कि अगले पांच साल में मुंब्रा को हरा रंग देंगे।

नहीं पूरा होगा हरा बनाने का सपना

नवनीत राणा ने अब सहर शेख के बयान पलटवार करते हुए कहा है कि भारत छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस देश के किसी भी हिस्से को हरा बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। नवनीत राणा द्वारा देश की सांस्कृतिक और संवैधानिक मूल्यों का बचाव करने पर एक बड़ा राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है। 
नवनीत राणा 2019 में महाराष्ट्र की अमरावती से निर्दलीय लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। 2024 में बीजेपी से लड़ने के बाद भी वह हार गई थीं। उनके पति रवि राणा की खुद की पार्टी है। वे राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रमुख हैं। रवि राणा बडनेरा से विधायक हैं। नवनीत राणा बीजेपी में हैं।

सहर शेख के ऊपर पुलिस ने लगाई शर्त

सहर शेख के मुंब्रा को हरा रंगने के बयान की महायुति के घटक दलों ने कड़ी आलोचना की है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक्स पर लिखा है कि जिस मुंब्रा में आतंकवादी इसरत जहां रहती थी, उसे एआईएमआईएम पूरा हरा करने की धमकी दे रहा है। निरुपम ने लिखा है कि महाराष्ट्र पुलिस को इन धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए और साथ में ठाणे म्युनिसिपलिटी का बुलडोजर भी लेकर जाना चाहिए। निरुपम ने लिखा है कि मजहबी उन्माद फैला कर जो लोग चुनाव जीते हैं, उनके इरादे नेक नहीं लग रहे हैं।