Headlines
Loading...
आज कर्तव्य पथ पर राहुल-खरगे को पीछे की सीट मिलने पर भड़की कांग्रेस, कहा- सब याद रखा जाएगा...

आज कर्तव्य पथ पर राहुल-खरगे को पीछे की सीट मिलने पर भड़की कांग्रेस, कहा- सब याद रखा जाएगा...

देशभर में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर का नजारा देखने लायक था। आम नागरिकों से साथ ही तमाम नेताओं ने इस समारोह में हिस्सा लिया। इस बीच कांग्रेस ने सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीछे सीट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक तस्वीर और एक वीडियो है. ये तस्वीर उस समय की है जब कांग्रेस सत्ता में थी और गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा था. तस्वीर में सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं, वहीं वीडियो आज का है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सांसद राहुल गांधी बैठे हैं।
'सब याद रखा जाएगा'

मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में कहा 'जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी जी, अरुण जेटली जी और सुषमा स्वराज जी को पहली पंक्ति में सम्मान मिला. आज भाजपा ने देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधीऔर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तीसरी पंक्ति की सीट दी हैं..!' आखिर में उन्होंने कहा 'सब याद रखा जाएगा'।'

विपक्ष के नेताओं का अपमान'

वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी राहुल और खरगे को पीछे सीट देने पर सवाल उठाते हुए इसके विपक्ष के नेताओं का अपमान बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साल 2014 की एक तस्वीर शेयर करते हुए मोदी सरकार निशाना साधा है. इस तस्वीर में लालकृष्ण आडवाणी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठे हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि प्रोटोकाल क्यो बदला। क्या मोदी और शाह राहुल खरगे की बेइज़्ज़ती करना चाहते हैं।
अब इस प्रोटोकॉल की गड़बड़ी क्यों?'

अपनी पोस्ट के कैप्शन में टैगोर ने लिखा 'यह 2014 की बात है- देखिए तब लालकृष्ण आडवाणी जी कहां बैठे थे, अब इस प्रोटोकॉल की गड़बड़ी क्यों? क्या मोदी और शाह खरगे जी और राहुल जी का अपमान करना चाहते हैं? विपक्ष के नेताओं का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता, खासकर गणतंत्र दिवस पर'।