Headlines
Loading...
Border 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन ही फोड़ा बम, कर डाली इतनी कमाई..आप सोच भी नहीं सकते...

Border 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन ही फोड़ा बम, कर डाली इतनी कमाई..आप सोच भी नहीं सकते...

फिल्म और मनोरंजन। सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही इसने टिकट सेल के मामले में रिकॉर्ड तोडना भी शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि अभी एडवांस बुकिंग खुले पूरा एक दिन भी नहीं हुआ है। जानिए 'बार्डर 2' फिल्म के कितने टिकट बिक चुके हैं...

'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज से 4 दिन पहले 19 जनवरी को शुरू हुई है। खास बात यह है कि एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार दर्शक इस पर टूट पड़े और कुछ ही घंटों में टिकट बिक्री का अपने आपमें एक रिकॉर्ड बन गया।
 

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' ने पहले दिन शुरुआती कुछ घंटों में ही एडवांस बुकिंग से लगभग 1.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। खास बात यह है कि इसमें ब्लॉक सीटें शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि पहले दिन के लिए देशभर की 5200+ स्क्रीन्स से 56 हजार टिकट दोपहर 12 बजे से पहले ही बिक चुके थे।

Border 2 में किसका रोल कर रहे सनी देओल, कौन हैं वो 4 रियल हीरो, जिन पर बनी यह फिल्म?
 

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे से पहले तक नेशनल सिनेमा चेन्स पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में इसके टोटल 28 हजार टिकट बिक चुके थे। माना जा रहा है कि यह एडवांस बुकिंग जबरदस्त है। अभी फिल्म की रिलीज में 4 दिन है और कोई बड़ी फिल्म कॉम्पिटीशन में ना होने का फायदा इसे मिलेगा और यह बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्यस्त कर सकती है। 

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज होगी
 

अनुराग सिंह निर्देशित 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग में इतनी जबरदस्त शुरुआत की है कि यह सनी देओल की पिछली फिल्म 'जाट' को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गई है। 'जाट' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 2.59 करोड़ रुपए (ब्लाक सीट छोड़कर) की कमाई की थी। इसकी लगभग 75 फीसदी कमाई 'बॉर्डर 2' आधे से भी कम दिन में कर चुकी है।

'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' को पीछे छोड़ दिया है। 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 1.84 करोड़ रुपए कमाए थे। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में यह ना सिर्फ 'जाट', बल्कि अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार 2' और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' समेत कई अन्य फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है। 'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'बागी 4' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से क्रमशः 2.77 करोड़ रुपए और 2.85 करोड़ रुपए कमाए थे।