Headlines
Loading...
महिला संग अश्लील हरकत करते DGP रामचंद्र राव का Video वायरल, आगबबूला हुए कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया क्‍या बोले? जानें...

महिला संग अश्लील हरकत करते DGP रामचंद्र राव का Video वायरल, आगबबूला हुए कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया क्‍या बोले? जानें...

DGP Ramachandra Rao Viral कर्नाटक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीजीपी रामचंद्र राव का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राव सरकारी कार्यालय में पुलिस की वर्दी में में महिला के साथ अश्‍लील हरकतें करते नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होते ही कर्नाटक पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को भारी ठेस पहुंची है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग जबरदस्‍त गुस्‍सा जता रहे हैं। जनता इसे 'काला धब्बा' बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दे रही है।

डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव से जुड़े इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आगबबूला हो गए हैं। उन्‍होंने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

क्‍या बोले सीएम सिद्धारमैया?

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे आज सुबह ही इसके बारे में पता चला, मैंने जांच के आदेश दे दिये हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे कोई भी हो किसी भी पद पर हो, कानून से कोई बड़ा नहीं है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं, इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।"

गृह मंत्री भी हुए नाराज

इस घटना से राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर बेहद नाराज हैं, जिन्होंने रामचंद्र राव से मिलने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृह विभाग से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने शाम तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे राव का पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है।

सरकारी चैंबर में की महिला के साथ डीजीपी ने पार की सारी हदें

बता दें बेंगलुरू के आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का यह आपत्तिजनक वीडियो एक सरकारी दफ्तर चुपके से रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में राव अपनी आधिकारिक वर्दी में ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे हैं और महिला के साथ अभद्र हरकतें करते दिख रहे हैं। गोपनीय ढंग से फिल्माया गया यह फुटेज कथित तौर पर उसी सरकारी चैंबर का है, जहां अहम बैठकें और प्रशासनिक कामकाज होते हैं।

वायरल क्लिप में महिला असहज होकर पीछे हटती नजर आती है। इस वीडियो में तीन क्लिप हैं जिसमें दो बार महिला सलवार सूट में नजर आ रही है वहीं एक अन्‍य क्लिप में महिला साड़ी में नजर आ रही है। जिसके साथ रामचंद्र राव बहुत ही गंदी हरकत करता नजर आ रहा है।
 

सोना तस्‍करी की आरोपी है डीजीपी की बेटी

डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी, अभिनेत्री रान्या राव, भी अवैध सोने की तस्करी मामले में आरोपी रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कथित घटना रान्या राव के केस से भी पुरानी है।

डीजीपी ने बताया इसे साजिश

डीजीपी रामचंद्र राव ने मीडिया से बात करते हुए इसे अपने खिलाफ "साज़िश" बताया। उन्होंने दावा किया कि वीडियो करीब एक साल पुराना है, जब वे बेलगावी में तैनात थे, और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं। राव के मुताबिक, इस घटना से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

यह प्रकरण राज्य सरकार के लिए गंभीर असहज स्थिति पैदा कर रहा है। पुलिस विभाग में पहले भी ड्रग्स व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते कई अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। अब एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सरकारी कार्यालय में की गई ऐसी हरकत सरकार की छवि पर एक और दाग लगा रही है।