Headlines
Loading...
European T20 Premier League 2026 :: अभिषेक बच्चन की लीग में खेलेंगे स्मिथ-मार्श, 4 दिग्गज क्रिकेटर बने टीमों के मालिक, जानें...

European T20 Premier League 2026 :: अभिषेक बच्चन की लीग में खेलेंगे स्मिथ-मार्श, 4 दिग्गज क्रिकेटर बने टीमों के मालिक, जानें...

ETPL: यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने को है और इस लीग के जल्दी ही शुरू होने के पूरे आसार बन चुके हैं। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन के सह-स्वामित्व वाली इस यूरोपिन टी20 लीग में खेलने के लिए स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श जैसे दुनिया भर के क्रिकेट के चुनिंदा स्टार तैयार हैं। वहीं कुछ क्रिकेट से जुड़े कई बड़े दिग्गजों को इस लीग में मालिक के तौर पर जोड़ा गया है, वो फ्रेंचाइजी मालिक के तौर पर इस लीग का हिस्सा होंगे।

26 अगस्त से शुरू होगा ETPL

6 टीमों वाली यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग के 26 अगस्त से शुरू होने के आसार हैं। इसके फ्रेंचाइजी मालिकों के तौर पर जिन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम फाइनल हैं, उनमें काइल मिल्स, स्टीव वॉ, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन मैकुलम के नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के इन पूर्व क्रिकेटरों को 20 जनवरी को सिडनी में ETPL फ्रेंचाइजी मालिकों के रूप में पेश किया गया।

अभिषेक बच्चन ETPL को लेकर उत्साहित

ETPL के मालिक अभिषेक बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया से क्रिकबज से बात की, वो लीग के आगाज को लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है जैसे 26 अगस्त बस आने ही वाला है उसी दिन ETPL की शुरुआत होने वाली है। हम सिडनी में पहली तीन टीमों – एम्स्टर्डम, बेलफास्ट और एडिनबर्ग – की घोषणा करने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने के अंत तक हम अगली तीन टीमों की घोषणा कर सकेंगे। हम पिछले दो सालों से इस पर काम कर रहे थे और हमें बेहद खुशी है कि सब कुछ योजना के मुताबिक हो पाया है।

पहली 3 टीमों का मालिकाना हक किस-किस के पास?

ETPL से बतौर मालिक जुड़ने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के अलावा पांच बार के वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर और ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर जेमी ड्वायर और सेंटर फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया रिलेशंस के पूर्व सीईओ टिम थॉमस भी शामिल हैं, ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ एम्स्टर्डम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान नाथन मैकुलम और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स एडिनबर्ग टीम के मालिक होंगे। बेलफास्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, और NRMA के पूर्व ग्रुप सीईओ रोहन लुंड प्रमोट करेंगे। इनके अलावा दूसरे रणनीतिक साझेदारों की घोषणा भा जल्द ही की जाएगी।

मैक्सवेल ने कहा कि वह आयरिश फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि आयरिश वॉल्व्स के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं, जहां हम मस्ती, पारिवारिक माहौल और निडर होकर खेलने का माहौल तैयार करेंगे।

6 टीम और 34 मैचों वाला होगा ETPL

ETPL, ICC की ओर से मान्यता प्राप्त एक ग्लोबल मल्टी कंट्री लीग है, जिसे नीदरलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के क्रिकेट बोर्डों का समर्थन हासिल है। ये 6 टीमों की 34 मैचों की प्रतियोगिता होगी, ETPL को पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।