Headlines
Loading...
IND U19 vs BAN U19 Live Score: DLS पद्धति से भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, बांग्‍लादेश को 18 रन से रौंदा...

IND U19 vs BAN U19 Live Score: DLS पद्धति से भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, बांग्‍लादेश को 18 रन से रौंदा...

India vs Bangladesh U19 Cricket World Cup, Cricket Score and Updates in Hindi: साउथ अफ्रीका और नामीबिया में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 7वें मैच में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने आए.ग्रुप-बी का ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम था। 

टीम इंडिया ने तो अपने पहले मैच में USA को आसानी से हराकर दमदार शुरुआत की थी और अब इसी लय को जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरी। वहीं बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच खेलने उतर रही। इस मैच में टीम इंडिया ने 18 रनों से बाजी मारी।

ये मुकाबला टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए खास रहा क्योंकि पहले ही मैच में वो बुरी तरह फेल हुए थे। USA के खिलाफ वो सिर्फ 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। अभिज्ञान कुंडू ने भी 112 गेंदों पर 80 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में विहान मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

विवाद के बीच पहली टक्कर

इस मैच पर नजरें इसलिए भी थीं क्योंकि दोनों देशों के बीच IPL और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के बीच किसी भी स्तर पर भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों का ये पहला ही मुकाबला था।

मैच में दोबारा बारिश आने के बाद बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी। और अपने मैच 18 रन से हार गया।

वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया 238 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। वहीं अभिज्ञान ने 112 गेंदों में 80 रन बनाए।

अंतिम ओवरों में पलटी बाजी

DLS पद्धति के चलते बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य मिला। एक समय बांग्लादेश ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे।

भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतः आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अम्बरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।।

बांग्लादेशः मोहम्मद अजीजुल हाकिम तमीम (कप्तान), मोहम्मद रिफत बेग, जवाब अबरार, कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद फसन फैसल (विकेटकीपर), समीउन बशीर, रतुल, शेख परवेज जिबॉन, अल फहाद, साद इस्लाम, इकबाल होसैन।।