Headlines
Loading...
IND U19 vs NZ U19 Live Score: मैदान गीला होने का कारण टॉस में देरी, खेल शुरू होने में विलंब, बारिश बनी परेशानी...

IND U19 vs NZ U19 Live Score: मैदान गीला होने का कारण टॉस में देरी, खेल शुरू होने में विलंब, बारिश बनी परेशानी...

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है। ये इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अभी तक सबसे मुश्किल मैच माना जा रहा है। न्यूजीलैंड की युवा टीम का सामना करना आसान नहीं है। 

ये टीम भारत को हार का जख्म दे सकती है। भारत को हार से बचना है तो वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का चलना और कप्तान आयुष म्हात्रे का रन करना काफी जरूरी है।

भारत ने अभी तक अपने दोनों मैच जीता हैं। उसने अपने पहले मैच में अमेरिका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया था।