IND U19 vs USA U19:भारत ने जीत के साथ किया U-19 World Cup 2026 का आगाज, हेनिल पटेल के 'पंजे' से 6 विकेट से जीत..
IND vs USA U19: वर्ल्ड कप में जीत के साथ भारत ने की धमाकेदार शुरुआत, USA को 6 विकेट से हराया।।
IND vs USA U19: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका (USA) को 6 विकेट से हरा दिया है। हेनिल पटेल की घातक गेंदबाजी और फिर बारिश से बाधित मैच में बल्लेबाजों के संयम की बदौलत भारत ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। भारत आने वाले मैचों में भी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगा।
हेनिल पटेल रहे जीत के हीरो (IND vs USA U19)
मैच की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने कहर बरपाते हुए महज 16 रन देकर 5 विकेट झटके। अमेरिका की हालत इतनी खराब थी कि उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पीडी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
बारिश ने रोका था कुछ देर मैच
अमेरिका की ओर से नीतीश सुदिनी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। जबकि साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रनों का योगदान दिया। पूरी अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दीपेश, अम्ब्रिश, वैभव और खिलन पटेल को भी एक-एक सफलता मिली। जब भारतीय टीम 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो बुलावायो के मैदान पर तेज बारिश और खराब रोशनी ने खलल डाला।
25 रन पर गिर गए थे 3 विकेट
मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा, जिसके बाद डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत ओवरों की संख्या घटाकर 37 कर दी गई और भारत को 96 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी डगमगा गई थी। आक्रामक ओपनर वैभव सूर्यवंशी महज 2 रन बनाकर रित्विक का शिकार बने। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी (2 रन) और कप्तान आयुष म्हात्रे (19 रन) भी पवेलियन लौट गए। एक समय भारत ने 25 रन पर 3 विकेट खो दिए थे और मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था।
हालांकि, इसके बाद भारतीय मध्यक्रम ने मोर्चा संभाला और बिना कोई और विकेट खोए 96 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने 7 विकेट शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया। अमेरिका के गेंदबाज रित्विक ने विकेट लेने के बाद काफी आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।
अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, नीतीश सूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।