Headlines
Loading...
IND vs NZ: सूर्या एंड कंपनी ने लगाया कीवियों के रथ पर ब्रेक, नागपुर टी20 को 48 रन से जीता भारत, अभिषेक-रिंकू ने लूटी महफिल...

IND vs NZ: सूर्या एंड कंपनी ने लगाया कीवियों के रथ पर ब्रेक, नागपुर टी20 को 48 रन से जीता भारत, अभिषेक-रिंकू ने लूटी महफिल...


IND vs NZ: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज किया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सूर्या एंड कंपनी ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 238/7 रन बनाए थे। 239 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 190/7 रन बनाए और 48 रनों से मैच हार गई। भारत (IND vs NZ) का ये टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि नागपुर में टीम इं...

IND vs NZ: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज किया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सूर्या एंड कंपनी ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 238/7 रन बनाए थे।

239 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 190/7 रन बनाए और 48 रनों से मैच हार गई। 

भारत (IND vs NZ) का ये टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि नागपुर में टीम इंडिया ने 2009 में श्रीलंका द्वारा बनाया गया सर्वाधिक 215 रन का व्यक्तिगत टीम का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

IND vs NZ: नागपुर में आया अभिषेक का तूफान

साल 2026 का पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही टीम इंडिया (IND vs NZ) की शुरुआत कीवियों के खिलाफ बेहद खराब रही। प्रारंभिक बल्लेबाज संजू सैमसन 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले ईशान किशन सिर्फ 8 रन ही बना सके। यहां से टीम इंडिया (IND vs NZ) मुश्किलों में लग रही थी, लेकिन अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 99 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन कप्तान सूर्या 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यहां से अभिषेक ने हार्दिक के साथ मिलकर मौर्चा संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 8 गेंदों पर 23 रन जोड़े। लेकिन 35 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेलकर अभिषेक शर्मा आउट हो गए।

रिंकू ने किया शानदार फिनिश

अभिषेक शर्मा ने अपनी 84 रन की शानदार पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 240 का था। अभिषेक के बाद शिवम दुबे भी 9 रन से आगे नहीं बढ़ गए। भारत एक समय 166 पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था, जबकि 186 तक पहुंचते-पहुंचते हार्दिक भी पवेलियन लौट गए। यहां से रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला।

शुरुआत में वह संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए केवल 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 220 का था, जो कि कमाल का रहा।

कीवी गेंदबाजी की बात करें तो जैकब डफी ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट लिए तो वनडे सीरीज (IND vs NZ) के हीरो रहे काइल जेमीसन ने 4 ओवर में 54 रन देकर 2 सफलता प्राप्त की। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे क्रिस्टियन क्लार्क, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट हाथ लगी।

कीवियों का शीर्ष क्रम हुआ ध्वस्त

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही नागपुर की पिच पर ब्लैककैप्स (IND vs NZ) की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे शून्य के स्कोर पर कैच आउट हो गए।

कॉनवे को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने रचिन रवींद्र की पारी को 1 के निजी स्कोर पर समाप्त कर दिया। रचिन स्लीप में खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।

कीवियों ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टिम रॉबिन्सन ने मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की थी, लेकिन रॉबिन्सन भी 21 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

फिलिप्स-चैपमन ने जगाई थी उम्मीद

कीवियों को शुरुआती तीन बड़े झटके देने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया जल्द ही मैच में अपना शिकंजा कस लेगी, लेकिन फिर एक बार भारतीय टीम (IND vs NZ) की खराब फील्डिंग मुकाबले में देखने को मिली। 9.1 ओवर में पहले संजू सैमसन ने ग्लेन फिलिप्स के रन आउट का चांस गंवाया तो 11वें ओवर में बुमराह की गेंदबाजी पर रिंकू सिंह ने मार्क चैपमन का आसान कैच टपका दिया।

हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने अपनी 78 रन की करिश्माई पारी खेलकर कीवियों (IND vs NZ) की जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा हिट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। फिलिप्स और चैपमन ने मिलकर 42 गेंदों पर तेज तर्रार 79 रन जोड़े थे। वहीं, चैपमन ने मैच में 24 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कीवियों की जीत की उम्मीद भी टूट गई।

मैच में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया था तो अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या,और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं, शिवम दुबे ने पारी के आखिरी ओवर में दो शिकार किए।