Headlines
Loading...
IND vs NZ 4th T20I Live Streaming: फ्री में कैसे देखें भारत बनाम न्‍यूजीलैंड चौथा टी20 मैच? देखें पूरी डिटेल्‍स...

IND vs NZ 4th T20I Live Streaming: फ्री में कैसे देखें भारत बनाम न्‍यूजीलैंड चौथा टी20 मैच? देखें पूरी डिटेल्‍स...

स्पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। IND vs NZ 4th T20I Live Streaming: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मेजबान टीम की कोशिश विजयी लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं, न्‍यूजीलैंड का लक्ष्‍य मौजूदा सीरीज में पहली जीत का स्‍वाद चखने का होगा। कीवी टीम ने अपने स्‍क्‍वाड में कुछ बदलाव किए हैं और वो जीत हासिल करने को बेताब हैं।

मालूम हो कि दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 से पहले यह बेहद अहम सीरीज है। दोनों टीमें इस सीरीज के जरिये अपनी तैयारियों को पुख्‍ता करने में जुटी हुई हैं। वाइजैग में दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी, जिसके कारण यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है। ऐसे में आपको भारत बनाम न्‍यूजीलैंड चौथे टी20 के प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल्‍स यहां बताते हैं।

India vs New Zealand 4th T20I Live Streaming डिटेल्स

कब खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का चौथा टी20I मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा टी20आई मैच 28 जनवरी 2026 को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का चौथा टी20I मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाय.एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का चौथा टी20I मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि आधे घंटे पहले यानी 6:30 PM पर टॉस होगा।

कौन टी20I सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेगा?

टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर होंगे।

कहां देख सकते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चौथा टी20I मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा टी20 मैच टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

कहां देखें इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के चौथे टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा टी20 मैच फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से संबंधित महत्‍वपूर्ण कवरेज हासिल कर सकते हैं।

पांच मैचों की टी20आई सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - नागपुर
दूसरा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - रायपुर
तीसरा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - विशाखापत्तनम
पांचवां टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - तिरुवनंतपुरम

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें-

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्‍नोई, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड - मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्‍यूसन, जैक फूक्‍स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्‍स, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्‍स नीशम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।