IND vs NZ: अगले 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे रोहित-विराट, अब इस सीरीज से करेंगे वापसी, जानिए...
IND vs NZ: भारतीय टीम के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही दोनों दिग्गज खेलते हैं. ऐसे में दोनों हर सीरीज में कमबैक करते ही नजर आते हैं। अब ऐसा ही नजारा फिर से नजर आने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद हिटमैन और किंग अगले 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं। ऐसे में फैंस को इस खास सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।
इस सीरीज से कमबैक करेंगे रोहित-विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. जिसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद से ही आईपीएल 2026 की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में अब टीम इंडिया अपनी अगली वनडे सीरीज जून में खेल सकती है, जब भारत का सामना अफगानिस्तान के होगा।
अफगान टीम के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया आईपीएल 2026 के बाद से ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू कर देगी. ऐसे में रोहित-विराट हर छोटी से छोटी सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे. साल के सेकंड हाफ में टीम इंडिया कई वनडे सीरीज खेल सकती है।
फॉर्म में चल रहे हैं रो-को
मौजूदा समय में देखें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को मिल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में भले ही रोहित के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला हो, लेकिन उन्हें अच्छी शुरुआत दोनों बार ही मिली है. वहीं विराट कोहली पहले वनडे मैच में शतक बनाने से चूक गए थे. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बड़ी पारी खेलकर ही इस सीरीज का अंत करना चाहेंगे. जिससे वो आराम से 6 महीने बिना टेंशन से अभ्यास कर सकें।