IND vs NZ: बुमराह-अभिषेक वह सूर्या के आगे न्यूजीलैंड हुआ पस्त, टीम इंडिया ने 60 गेंदों में ही जीता मैच, सीरीज पर भी किया कब्जा...
टीम इंडिया ने रविवार गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में बिल्कुल एकतरफा अंदाज में टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया। गुवाहाटी में सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह और रवि विश्नोई की घातक गेंदबाजी और फिर अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और सूर्या की अंधाधुंध बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 3-0 की बढ़त लेकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 153 रन बनाए, जिसकी वजह जसप्रीत बुमराह थे, जिन्होंने टीम में लौटते ही 3 विकेट लिए। फिर अभिषेक के 14 गेंदों वाले अर्धशतक के दम पर सिर्फ 60 गेंदों में ही इस स्कोर को चेज करके सबके होश उड़ा दिए।
बुमराह-बिश्नोई की गेंदों ने किया कीवियों को पस्त
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले ओवर से ही टीम इंडिया छाई रही। ये मैच सिर्फ 30 ओवर तक चला और इसमें एक बार भी कीवी टीम हावी होती नहीं दिखी। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को हर्षित राणा ने तीसरी गेंद पर ही झटका दे दिया, जब ओपनर डेवन कॉनवे आउट हो गए। अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को पवेलियन लौटा दिया। फिर छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मैच की अपनी पहली गेंद पर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया।
यहां से ग्लेन फिलिप्स (48) और मार्क चैपमैन (32) टीम की वापसी कराते दिखे, जब दोनों ने अर्धशतकी साझेदारी की। मगर करीब एक साल बाद टीम में लौटे स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस साझेदारी को तोड़ा और फिर कीवी टीम वापसी नहीं कर पाई। बिश्नोई ने ही एक-एक कर इन दोनों बल्लेबाजों को ढेर किया। वहीं हार्दिक पंड्या ने डैरिल मिचेल को तुरंत लौटा दिया। हालांकि अंत में कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने तेजी से कुछ रन जोड़े लेकिन बुमराह ने उनका खेल खत्म कर दिया। बुमराह ने 3, जबकि हार्दिक और बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।
अभिषेक के तूफान से रिकॉर्ड जीत
टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही और पहली ही गेंद पर संजू सैमसन क्लीन बोल्ड हो गए। मगर इसके बाद न्यूजीलैंड को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिली। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज ईशान किशन ने एक गेंद खाली जाने के बाद लगातार 2 छक्के जमाकर टीम आने वाले तूफान की पहली झलक दिखला दी। ईशान के साथ ही अभिषेक ने भी बल्ला चलाना शुरू किया तो रुके ही नहीं। दोनों ने मिलकर सिर्फ 3.1 ओवर में ही टीम इंडिया को 50 रन के पार पहुंचा दिया।
हालांकि अगली ही गेंद पर ईशान (28) आउट हो गए लेकिन इसका कोई भी असर अभिषेक (68 नाबाद, 20 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) पर नहीं पड़ा और वो तो हर बॉल को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश करते दिखे। इसका असर भी दिखा और उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज और न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हमला बोला और पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्या (57 नाबाद, 26 गेंद) ने चौका जमाते हुए सिर्फ 60 गेंदों में टीम को जीत दिला दी।