Headlines
Loading...
IND vs NZ Live Score, U19 World Cup 2026: दबाव में न्यूजीलैंड की टीम बच्चों की तरह 7 विकेट से हारी, भारत की तीसरी जीत...

IND vs NZ Live Score, U19 World Cup 2026: दबाव में न्यूजीलैंड की टीम बच्चों की तरह 7 विकेट से हारी, भारत की तीसरी जीत...

India vs New Zealand U19 LIVE Score | IND vs NZ, U19 World Cup 2026 LIVE Updates, straight from Queens Sports Club, Bulawayo:

India vs New Zealand U19 LIVE Updates: अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है। बुलावायो में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जा रहा है। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड अंडर 19 की शुरूआत बेहद खराब हुई है।

टीम ने 11.3 ओवरों तक अपने सात अहम विकेट गंवा दिए हैं। पांचवें बल्लेबाज के रूप में स्नेहित रेड्डी आउट हुए हैं। आउट होने से पूर्व रेड्डी चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 10 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें खिलन पटेल ने अपना शिकार बनाया है। टीम का स्कोर 11.3 ओवरों में 7-32 रन है। (LIVE SCORECARD)

न्यूजीलैंड U19 टीम: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क ।।

भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान ।।