IndiGo Flight Bomb Threat: 'फ्लाइट में बम है'- टॉयलेट में टिश्यू पर आतंकी मैसेज? मौत के मुंह से बचे 238 यात्री, लखनऊ में IG लैंडिंग...
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग
लखनऊ राज्य ब्यूरो। बम की धमकी के बाद इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रहा विमान बीच रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया गया। सुरक्षा कारणों के चलते विमान को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतारा गया।
घटना रविवार, 18 जनवरी की है, जब फ्लाइट में सवार यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
इस फ्लाइट में कुल 222 यात्री, आठ शिशु, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सदस्य सवार थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल को बिना किसी नुकसान के विमान से बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां विमान और आसपास के इलाके की गहन जांच में जुटी हुई हैं।
बम की धमकी के बाद फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 को रविवार सुबह बम की धमकी मिली। सुबह करीब 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के माध्यम से इस धमकी की जानकारी सामने आई। इसके बाद तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को एहतियातन लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।
विमान ने सुबह करीब 9:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की। लैंडिंग के तुरंत बाद फ्लाइट को एयरपोर्ट के एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।
शौचालय में मिला धमकी भरा नोट
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर हाथ से लिखा धमकी भरा संदेश मिला था. इस नोट पर साफ तौर पर लिखा था -"विमान में बम है."
इसी संदेश के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और तत्काल जांच शुरू की गई।
एसीपी रजनीश वर्मा का बयान
घटना को लेकर एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा,"विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर संदेश लिखा मिला, जिसमें बताया गया था कि विमान में बम है। विमान दिल्ली से बागडोगरा जा रहा था। इसने लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग की और फिलहाल इसकी तलाशी ली जा रही है।"
सभी यात्री और क्रू सुरक्षित
इस फ्लाइट में 222 यात्री और आठ शिशु सवार थे। इसके अलावा दो पायलट और पांच केबिन क्रू सदस्य भी विमान में मौजूद थे. मानक सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
लैंडिंग के बाद बम निरोधक दस्ते, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान और आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
फिलहाल धमकी के स्रोत और उसकी विश्वसनीयता की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी।