INDvsBAN U19: आज तकरार के बीच टक्कर भारत-बांग्लादेश महामुकाबला, जानें फ्री में लाइव दोपहर एक बजे से देखने का जुगाड़...
IND vs BAN U19 Live Streaming: एक तरफ बांग्लादेश की सीनियर टीम को भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं भेजने का फैसला देखा गया है, तो दूसरी तरफ जूनियर टीमों के बीच मैच आज है।भारत और बांग्लादेश के तल्ख रिश्तों के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से सजी टीम इंडिया की टक्कर बुलावायो में होनी है। ज़िम्बाब्वे के इस शहर में टीम इंडिया ने अपना पिछला मुकाबला खेला था। उस समय सामने यूएस की टीम थी। भारत ने बारिश के बाद जीत हासिल कर ली थी।
वैभव सूर्यवंशी पर नज़रें (IND vs BAN U19)
पहले मैच में यूएसए के खिलाफ महज 2 रन पर आउट होने वाले वैभव सूर्यवंशी से टीम इंडिया को आज बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी पारी की उम्मीद है। 14 साल की उम्र में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान करने वाले वैभव ने टूर्नामेंट से ठीक पहले वार्म-अप मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 96 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाला यह 'बाएं हाथ का युवराज' आज बुलावायो के मैदान पर बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगा सकता है, फैन्स की नजरें भी वैभव सूर्यवंशी के ऊपर ही रहने वाली हैं।
कैसे देखें फ्री में मैच (IND vs BAN U19 Live Streaming)
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 12:30 बजे होगा। अगर आप इस मैच का आनंद टीवी पर लेना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) के अलग-अलग चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं, डिजिटल दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि Jiostar ऐप पर इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है।
भारत अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगलिया, आरएस अम्बरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, एरन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद इनान ।।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम
जावाद अबरार, एमडी रिफात बेग, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसान, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पएवेज़ जिबोन, मोहम्मद सामिउन बासिर रतुल, अल फहाद, साद इस्लाम राज़िन, शाधिन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शहरिया अल-अमीन, शाह्रियार अहमद ।।