Live In Relation and Murder: गीले तौलिए को लेकर हुई बहस, प्रेमिका ने लिव-इन-पार्टनर की गुस्से में कर दी हत्या...
ग्रेटर नोएडा के एक आलीशान टू बीएचके फ्लैट में एक हुए एक खूनी वारदात से सनसनी मच गई। इस फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े में गीले तौलिए को लेकर हुए विवाद में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। महिला मणिपुर की रहने वाली है और उसने अपने दक्षिण कोरियाई लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार को दक्षिण कोरियाई नागरिक की हत्या की आरोपी महिला लुंजेना पामाई को गिरफ्तार कर लिया।
गीले तौलिए को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि दो साल से साथ रह रहे इस दंपति ने रविवार की देर रात जमकर शराब पी थी, जिसके बाद गीले तौलिए को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। आरोपी लुंजेना पामाई ने पुलिस को यह जानकारी दी है।पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मृतक डक जी युह और पामाई के बीच गीले तौलिये को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। डक का तौलिया गीला था, जिससे वह नाराज हो गया था। उसने पामाई को अपशब्द भी कहे। बहस इतनी बढ़ गई कि पामाई ने उस पर रसोई के चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके सीने में घुस गया और दिल तक पहुंच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद डक का शव दूतावास को सौंप दिया गया है।
लुंजीना और डक लिव इन में रहते थे
दक्षिण कोरिया के चोंगजू निवासी डक पिछले दो वर्षों से नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस पेसेज हाइडवेज सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रहा था। वह एक निजी मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत था। उसकी मुलाकात गुरुग्राम में लुंजीना पामाई से हुई थी, जो मणिपुर के बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है। दोनों के बीच आपसी सहमति बनी और दोनों साथ रहने लगे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे घटी। विवाद गीले तौलिए को लेकर शुरू हुआ था। महिला नहाने के बाद बाथरूम से बाहर आई और गलती से पीड़ित का तौलिया इस्तेमाल कर लिया। इससे डक को गुस्सा आ गया, जिसने अपना तौलिया अलग रखा था। उसने महिला को अपशब्द कहे, जिससे महिला नाराज हो गई और बैग लेकर फ्लैट से निकलने लगी। पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि मृतक युह ने उसे रोकने के लिए रसोई का चाकू उठा लिया था, उस वक्त दोनों नशे में थे।
महिला ने चाकू छीनकर अपने साथी पर हमला कर दिया। जांच में पता चला कि उसकी छाती के बाईं ओर एक ही वार किया गया था। घाव इतना गहरा था कि दिल के करीब तक पहुंच गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की कि मौत का कारण चाकू का घाव था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव दूतावास को सौंप दिया गया।