Headlines
Loading...
MP के सतना जिले में एक घर में थी बर्थडे पार्टी, बच्ची पूरा नहीं कर पाई होमवर्क, महिला टीचर ने इतना पीटा कि टूट गया हाथ; FIR हुआ दर्ज...

MP के सतना जिले में एक घर में थी बर्थडे पार्टी, बच्ची पूरा नहीं कर पाई होमवर्क, महिला टीचर ने इतना पीटा कि टूट गया हाथ; FIR हुआ दर्ज...

मध्यप्रदेश के सतना के एक स्कूल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में महज होमवर्क पूरा न करने पर यूकेजी में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम बच्ची के साथ महिला टीचर ने बेरहमी से मारपीट की। टीचर के थप्पड़ से बच्ची जमीन पर गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बच्ची के हाथों पर प्लास्टर है। वहीं, पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौधा स्थित एक निजी स्कूल की है। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि घर में छोटी बेटी का जन्मदिन होने के कारण उत्सव का माहौल था। इसी वजह से उनकी 6 वर्षीय बेटी, जो यूकेजी में पढ़ती है, इंग्लिश का होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी। मंगलवार को स्कूल में जब इंग्लिश की टीचर सपना खरे ने कॉपी चेक की और होमवर्क अधूरा पाया, तो वे आपा खो बैठीं।

बच्ची को जोरदार थप्पड़ जड़ा

बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने गुस्से में बच्ची को जोरदार तमाचा जड़ दिया। थप्पड़ इतना तेज था कि मासूम बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़ी। गिरने के दौरान उसके हाथ में गंभीर चोट आई और हड्डी टूट गई, डर के कारण बच्ची ने स्कूल में किसी को कुछ नहीं बताया।

घर पहुंचने के बाद बच्ची ने सिर्फ हाथ में दर्द की शिकायत की। माता-पिता ने इसे मामूली चोट समझकर बाम लगाया और बच्ची को सुला दिया। लेकिन पूरी रात बच्ची दर्द से कराहती रही। बुधवार सुबह जब उसे स्कूल के लिए उठाया गया, तो उसका हाथ बुरी तरह सूज चुका था। परिजन घबरा गए और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां एक्स-रे रिपोर्ट में हाथ फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई, डॉक्टरों ने तत्काल बच्ची के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया।

बच्ची के हाथ में प्लास्टर देखकर पिता का गुस्सा फूटा

बच्ची के हाथ में प्लास्टर देखकर पिता का गुस्सा फूट पड़ा। वे सीधे स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से शिकायत की। जब उन्होंने क्लासरूम का सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, तो स्कूल प्रबंधन ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कहा कि क्लास का कैमरा कई दिनों से खराब है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में अनुशासन के नाम पर बच्चों के साथ हिंसा की जाती है। इससे पहले फीस देर से जमा होने पर बच्ची को परीक्षा में न बैठने देने की धमकी भी दी जा चुकी है।

इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सपना खरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।