PM मोदी के जाते ही वेलकम करने एयरपोर्ट चले गए लेफ्ट वाले CM विजयन, तारीफ में कसीदे भी पढ़ी, केरल में ये क्या हुआ खेला?...
PM Pinarayi Vijayan Welcomes PM Modi: केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी चुनावी शंखनाद नहीं हुआ है। हालांकि, सियासी हलचल बढ़ चुकी है, पीएम मोदी आज केरल में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को केरल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हालांकि, इस दौरान एक ऐसा नजारा भी दिखा, जिस पर लोग आश्चर्य कर रहे हैं। जी हां, एक तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पहले खुद एयरपोर्ट जाकर पीएम मोदी का वेलकम किया, उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र की तारीफों के पूल भी बांधे।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10.25 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरे। उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर खुद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पुहंचे थे। इस दौरान केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और दूसरे बड़े नेता भी मौजूद थे। इधर, बीजेपी ने प्रधानमंत्री के लिए एक शानदार स्वागत समारोह प्लान किया है, जिसमें एक बड़ा रोड शो भी शामिल है।
एयरपोर्ट पर विजयन ने किया पीएम मोदी का वेलकम
समाचार एजेंसी "केसरी न्यूज 24" के मुताबिक, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लॉन्च करने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके को केरल के लिए 'संतोष का एक यादगार पल' बताया। आधिकारिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि कई परियोजनाओं का उद्घाटन और समर्पण करने के लिए प्रधानमंत्री का केरल दौरा राज्य के विकास को गति देने में बहुत मददगार होगा।
विजयन ने CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखने, नए पूजप्पुरा हेड पोस्ट ऑफिस भवन के उद्घाटन और एक लाख स्ट्रीट वेंडरों को लाभ पहुंचाने वाली पीएम स्वनिधि योजना के लॉन्च पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में योजना के तहत लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड और ऋण वितरण चेक भी सौंपे गए।
मुख्यमंत्री ने आगे प्रधानमंत्री द्वारा तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का भी जिक्र किया, और नई रेल सेवाओं को कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधि के मामले में केरल के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।
सीएम विजयन ने कहा, 'यह राज्य सरकार के लिए संतोष का एक यादगार पल है, क्योंकि हम लगातार इनमें से कई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मांग रहे थे। उन्हें मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि केरल के प्रति केंद्र की चिंता और सद्भावना भविष्य में भी जारी रहेगी, और अन्य क्षेत्रों में राज्य की वास्तविक मांगों को भी उचित समय पर पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।
पहले भी कर चुके हैं तारीफ
अपने संबोधन के अंत में सीएम विजयन ने राज्य और अपनी ओर से एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, और एक ऐसे कार्यक्रम में सहकारी संघवाद का माहौल बनाया जो केरल के लिए एक महत्वपूर्ण विकास मील का पत्थर साबित हुआ। यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले भी साल 2016 में पिनराई विजयन पीएम मोदी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। मार्क्सवादी नेता विजयन ने तब कहा था कि पीएम मोदी केरल के विकास कार्यो में पूरी मदद करते हैं। ऐसा विरले ही देखा जाता है, जब केरल के मुख्यमंत्री पीएम मोदी की तारीफ करते हैं।
पीएम मोदी ने क्या-क्या किया?
पीएम मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एक त्रिशूर-गुरुवायूर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच क्षेत्रीय रेल संपर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने यहां सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और उद्यम केंद्र की आधारशिला रखी और 'पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड' की शुरुआत की जो यूपीआई से जुड़ी ब्याज मुक्त परिक्रामी ऋण सुविधा (रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा) है।
पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई लाभार्थियों को ऋण राशि और क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने यहां श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी केंद्र की आधारशिला भी रखी और नए पूजप्पुरा मुख्य डाकखाने का उद्घाटन किया।