Headlines
Loading...
'हिजाब वाली PM' वाले ओवैसी के बयान पर मुमताज पटेल का पलटवार, कहा- 'इतनी कट्टर सोच क्यों?'...

'हिजाब वाली PM' वाले ओवैसी के बयान पर मुमताज पटेल का पलटवार, कहा- 'इतनी कट्टर सोच क्यों?'...

नईदिल्ली ब्यूरो। असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। अब इस पर कांग्रेस की दिग्गज नेता मुमताज पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुमताज ने ओवैसी के इस बयान को 'एक्सट्रीम' यानी कट्टरपंथी सोच करार देते हुए उन्हें आईना दिखाया है।

पहचान नहीं, काबिलियत होनी चाहिए पैमाना

मुमताज पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि हमारा संविधान हर नागरिक को बराबरी का हक देता है। चाहे कोई किसी भी धर्म, समुदाय या पहचान का हो, वह चुनाव लड़ सकता है और देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन ओवैसी का सिर्फ 'हिजाब' पर जोर देना गलत है। मुमताज ने सवाल उठाया कि सिर्फ हिजाब पहनने वाली महिला की ही बात क्यों की जा रही है? क्या बिना हिजाब वाली या किसी भी दूसरी पहचान वाली महिला इस पद के काबिल नहीं है? उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी की भी योग्यता उसकी पहचान या कपड़ों से तय नहीं होनी चाहिए।
नफरत की राजनीति और संविधान का हवाला

कांग्रेस नेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान इस देश को 'हिंदू राष्ट्र' के रूप में मान्यता नहीं देता है, क्योंकि यह देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही बाकी सभी समुदायों का भी है। मुमताज का मानना है कि इस तरह के चरम और भड़काऊ बयानों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि मुद्दा यह होना चाहिए कि हर महिला को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें, न कि उनकी पहचान को मुद्दा बनाकर वोट बैंक की राजनीति की जाए।

क्या था ओवैसी का वो चर्चित बयान?

आपको बता दें कि एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली के दौरान यह दावा किया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी जिंदगी में या शायद उसके बाद, एक हिजाब पहनने वाली महिला को भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं। ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के संविधान की तुलना करते हुए कहा था कि हमारे यहाँ हर धर्म के व्यक्ति के लिए ऊंचे पदों के दरवाजे खुले हैं, जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है।