UP news
वाराणसी, पड़ाव। आज सायंकाल पड़ाव चौराहे पर दुख:हरन हनुमान जी का हुआ 'पतंग श्रृंगार', पोंगल पर दर्शन करने उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
वाराणसी, ब्यूरो (पड़ाव)। मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर धर्मनगरी काशी के पड़ाव स्थित प्रसिद्ध दुख:हरन हनुमान मंदिर में बजरंगबली का अत्यंत दिव्य और मनोहारी रूप देखने को मिला। मंदिर प्रशासन और भक्तों द्वारा आज पवनपुत्र का 'भव्य पतंग श्रृंगार' किया गया।
बजरंगबली की प्रतिमा को दर्जनों रंग-बिरंगी छोटी और बड़ी पतंगों से सजाया गया है, जो देखते ही बन रहा है। श्रृंगार में लाल, पीली, नीली और हरी पतंगों का उपयोग कर प्रभु को एक नई आभा दी गई है।
मंदिर के मुख्य अर्चक राजू ने बताया कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा अत्यंत प्राचीन है और हनुमान जी का नाता तो प्रभु राम की पतंग से जुड़ा है, इसलिए आज के दिन पतंगों से उनका श्रृंगार करना भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। सुबह से ही श्रद्धालु इस दिव्य दर्शन के लिए कतारों में लगे रहे।
न्यूज प्रस्तुति :: केसरी न्यूज 24।।